जयपुरताज़ा समाचार

भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35 हज़ार रुपए ठगने पर दम्पति गिरफ़्तार

राज्य पीसीपीएनडीटी टीम की कार्रवाई

जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की टीम ने गुरुवार को कोटा शहर के नयापुरा क्षेत्र में भ्रूण लिंग परीक्षण का झांसा देकर 35 हज़ार रुपये ठगने के आरोप में दलाल दम्पत्ति संजय नगर, कैथून हाल कुन्हाड़ी निवासी 40 वर्षीय गायत्री मेघवाल (40) को उसके पति 42 वर्षीय मनोज मेघवाल के साथ गिरफ़्तार किया है।

अभियुक्त महिला दलाल ने सामान्य सोनोग्राफी करा उसे भ्रूण लिंग परीक्षण कराना कहकर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी देकर यह रकम वसूल की थी । टीम ने डिकॉय राशि में दिए हू-ब-हू राशि के नोट भी बरामद कर लिये हैं।

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. जितेन्द्र सोनी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डिकॉय टीम बुधवार शाम से कोटा में पूरे मामले पर नजर बनाए हुये थी। सूचना का सत्यापन करने के बाद महिला दलाल गायत्री मेघवाल से सम्पर्क किया गया। महिला दलाल एवं उसके पति मनोज मेघवाल ने डॉक्टर के 25 हजार एवं स्वयं के लिए 10 हजार कुल 35 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण कराना तय किया।

इसके बाद महिला दलाल गायत्री एवं उसके पति ने नयापुरा स्थित जेके लॉन हॉस्पिटल में डिकॉय गर्भवती को दिखाकर पर्ची बनवाई एवं नजदीक ही ‘सोनोग्राफी संकुल’ में सामान्य सोनोग्राफी करा भ्रूण लिंग की जानकारी देकर 35 हजार रुपये ले लिए। डिकॉय गर्भवती की ओर से इशारा मिलते ही कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है।

डिकॉय दल में पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी, कांस्टेबल कैलाश योगी, ललित यादव, मुकेश एवं जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक प्रमोद कँवर शामिल थी।

Related posts

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर राज्यों को ऑक्सीजन, दवाएं और अन्य जरूरी वस्तुओं के वितरण का आग्रह किया

admin

11,000 शोधपत्र (Research paper), 350 क्लिनिकल ट्रायल्स (Clinical trials) बाद घर-घर औषधि योजना में शामिल हुई तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा और गिलोय

admin

गत 4 सालों में अनेक घटनाओं के कारण मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं ने उठाई राजस्थान में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग

admin

Leave a Comment