जयपुरताज़ा समाचार

भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35 हज़ार रुपए ठगने पर दम्पति गिरफ़्तार

राज्य पीसीपीएनडीटी टीम की कार्रवाई

जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की टीम ने गुरुवार को कोटा शहर के नयापुरा क्षेत्र में भ्रूण लिंग परीक्षण का झांसा देकर 35 हज़ार रुपये ठगने के आरोप में दलाल दम्पत्ति संजय नगर, कैथून हाल कुन्हाड़ी निवासी 40 वर्षीय गायत्री मेघवाल (40) को उसके पति 42 वर्षीय मनोज मेघवाल के साथ गिरफ़्तार किया है।

अभियुक्त महिला दलाल ने सामान्य सोनोग्राफी करा उसे भ्रूण लिंग परीक्षण कराना कहकर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी देकर यह रकम वसूल की थी । टीम ने डिकॉय राशि में दिए हू-ब-हू राशि के नोट भी बरामद कर लिये हैं।

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. जितेन्द्र सोनी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डिकॉय टीम बुधवार शाम से कोटा में पूरे मामले पर नजर बनाए हुये थी। सूचना का सत्यापन करने के बाद महिला दलाल गायत्री मेघवाल से सम्पर्क किया गया। महिला दलाल एवं उसके पति मनोज मेघवाल ने डॉक्टर के 25 हजार एवं स्वयं के लिए 10 हजार कुल 35 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण कराना तय किया।

इसके बाद महिला दलाल गायत्री एवं उसके पति ने नयापुरा स्थित जेके लॉन हॉस्पिटल में डिकॉय गर्भवती को दिखाकर पर्ची बनवाई एवं नजदीक ही ‘सोनोग्राफी संकुल’ में सामान्य सोनोग्राफी करा भ्रूण लिंग की जानकारी देकर 35 हजार रुपये ले लिए। डिकॉय गर्भवती की ओर से इशारा मिलते ही कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है।

डिकॉय दल में पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी, कांस्टेबल कैलाश योगी, ललित यादव, मुकेश एवं जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक प्रमोद कँवर शामिल थी।

Related posts

फर्जी अभ्यर्थी (fake candidate) बैठाकर रीट परीक्षा (REET Exam) पास कराने का झांसा देने वाले गिरोह 4 लोग पकड़े, 2 कार और 5.60 लाख की नकदी (cash) बरामद

admin

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश…! शाम को पता चला कि बच्चों ने की थी शरारत

Clearnews

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में एनजीटी (NGT) के निर्देशों पर कार्रवाई क्या बंद कमरों में होगी? 4 सप्ताह में हाईपॉवर कमेटी को पेश करनी है एनजीटी में रिपोर्ट, 3 सप्ताह गुजरने के बावजूद अभी तक नहीं किया नाहरगढ़ का दौरा, परिवादी (complainant) ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

admin