राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को सोमवार, 21 जून को उनके राजकीय निवास पर ‘द हंस’ फाउंडेशन की ओर से 500 हॉस्पीटल बेड्स और 200 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स उपलब्ध कराए गये । डॉ. शर्मा ने ‘द हंस’ फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में गैर सरकारी संगठनों व अन्य संस्थाओं ने भरपूर सहयोग किया है । उन्होंने सहयोग कर रहे सभी भामाशाहों और गैर सरकारी संगठनों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों से स्वास्थ्य संरचना को और मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायता मिल रही है।
‘द हंस’ फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स 10 एलपीएम क्षमता के हैं और इन्हें एसएमएस अस्पताल में लगाया जाएगा। साथ ही उपलब्ध कराए गए 500 बेड्स में से जोधपुर और पाली चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक को 150 तथा भीलवाड़ा और चूरू के चिकित्सा महाविद्यालयों को 100-100 बेड्स आवंटित किए गए हैं। इस अवसर चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री वैभव गालरिया, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गौरव चतुर्वेदी, उपनिदेशक डॉ. मुकेश चतुर्वेदी और दी हंस फाउंडेशन से श्री संदीप कपूर भी उपस्थित रहे।