जयपुरस्वास्थ्य

दशकों बाद दूर होगी पृथ्वीराज नगर की पानी की समस्या

मुख्यमंत्री ने किया पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

जयपुर। एशिया की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना पृथ्वीराज नगर के लोगों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब मुख्यमंत्री ने पृथ्वीराज नगर के लिए पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-1, स्टेज-1 और बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना फेज-1, स्टेज-2 का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर 853 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीसलपुर-जयपुर परियोजना से शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 170 एमएलडी अतिरिक्त जल उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में भी सरकार विकास कार्यों को लगातार गति दे रही है, ताकि आमजन को इसका लाम मिल सके।

गहलोत ने कहा कि पेयजल आवश्यकताओं को देखते हुए कंटीन्जेंसी प्लान के तहत 65 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में भी पेयजल सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृती दी गई है।

जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर परियोजना पर करीब 563 करोड़ 93 लाख रुपए और बीसलपुर-जयपुर परियोजना पर 288 करोड़ 90 लाख रुपए खर्च होंगे। यह परियोजनाएं वर्ष 2051 तक की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस परियोजना से पृथ्वीराज नगर के लोगों को वर्ष 2022 में पानी मिल सकेगा।

Related posts

Rajasthan: 15 अगस्त को होगा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज, जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम से मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

Clearnews

मृतक पुजारी के शव को सिविल लाइंस फाटक पर रखकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, मंत्री हरीश चौधरी बोले शव को रखकर कुछ हासिल करने की सोच नैतिकता नहीं, भाजपा नेताओं ने सरकार पर लगाए संवेदनहीनता के आरोप

admin

किसी को समझ नहीं आ रहीं किरोड़ी लाल मीणा की राजस्थान की राजनीति में उलटबांसियां..उनके इस्तीफे पर असमंजस बरकरार

Clearnews