जयपुर

24 दिसम्बर: पुलिस कमिश्नर से मिले प्रेस क्लब पदाधिकारी, फोटो जर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल पर हमले के आरोपी व पत्रकार अभिषेक सोनी के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग

जयपुर में फोटो जर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल व पत्रकार अभिषेक सोनी पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के पदाधिकारियों ने गुरुवार, 24 दिसम्बर को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में जो प्रतिनिधिमंडल श्रीवास्तव से मिलने पहुंचा उसमें प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, जितेश जेठानंदानी, पंकज शर्मा सहित कुछ पत्रकार साथी भी थे।

पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा

प्रतिनिधिमंडल ने आनंद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मानसरोवर थाना क्षेत्र में पत्रकार अभिषेक सोनी की हत्या करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके परिजनों की हर संभव मदद की जाए। इसके साथ ही साथ ही पत्रकारों को अपने कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों में पुलिसकर्मियों से सद् व्यवहार के लिए कहा जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई।

अभिषेक सोनी हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने  आश्वस्त किया  है कि अभिषेक सोनी हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस टीम दो आरोपियों की तलाश कर रही है। परिजनों की प्रार्थना पत्र को एफआईआर में शामिल कर लिया जाएगा। इसके अलावा गिरधारी पालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की भूमिका भी संदिग्ध है कि कर्मचारियों ने उसकी शह पर ही पत्रकार गिरधारी पालीवाल से मारपीट की है। ऐसे में उसकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।

Related posts

यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों की सकुशल वापसी के लिए राजस्थान सरकार ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम—रावत

admin

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिटः 2024 के तहत गुलाबीनगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये अनाधिकृत व नियम विरुद्ध लगाये गये एरियल केबल को हटाने की कार्यवाही

Clearnews

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) 2021: नामांकन के पहले दिन 7 उम्मीदवारों (candidates) ने दाखिल (filed) किए 8 नामांकन (nomination) पत्र

admin