दिल्लीसामाजिक

तिहाड़ जेल के 125 कैदी एचआई पीड़ित और 200 सिफलिस के मरीज..!

दिल्ली की तिहाड़ का नाम तो भारत में सभी ने सुन रखा है। इस बड़ी जेल में नामी-गिरामी अपराधी रह रहे हैं और अनेक रहकर गये हैं. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तिहाड़ कारागार में करीब 10 हजार 500 कैदियों का मेडिकल चेकअप करवाया गया। इन कैदियों में से 125 कैदी HIV पॉजिटिव जबकि 200 कैदियों में सिफलिस से पीड़ित पाये गये हैं।
इस मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार एचआई पीड़ित ये वही कैदी हैं जो जेल में जब लाए गए तब भी उनमें यह एचआईवी वायरस (HIV Virus) पाया गया था।
उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़ी और देश की चर्चित जेलों में से एक तिहाड़ जेल में कैदियों की नियमित रूप से मेडिकल जांच करवाई जाती रही है। हालिया चेक अप तिहाड़ में नए डीजी के आने के बाद करवाया गया। एनडीटीवी में प्रकाशित तिहाड़ कैदियों इस मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल में नए डीजी सतीश गोलचा ने जब चार्ज लिया तो उसके बाद ये मेडिकल चेकअप मई और जून महीने में करवाए गए। इन मेडिकल जांचों में महिलाओं के भी मेडिकल चेक-अप किए गए और वे टेस्ट भी हुए जो केवल महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित हैं।
सिफलिस के मरीज भी पाए गए लेकिन..
इसी दौरान नए डीजी की पहल पर तिहाड़ जेल के प्रोटेक्टिव सर्वे विभाग ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल के साथ मिलकर महिला कैदियों का भी सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) टेस्‍ट करवाया। जिन पुरुष कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग हुई, उनमें से 200 कैदियों को सिफलिस (Syphilis) की बीमारी पाई गई। अलबत्ता टीबी का कोई केस नहीं मिला।

Related posts

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, क्या लगेगी राजस्थान के नेताओं की लॉटरी..!

Clearnews

स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण: रक्षा मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम

Clearnews

पाक के किसी भी एयरपोर्ट को भारत अपने एक बम से खत्म कर सकता है… जानिए कौनसा है वो बाहुबली बम

Clearnews