जयपुर

डॉ.भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय (Dr. B.R. Ambedkar Law University) के लिए एक लाख वर्गमीटर भूमि के नि:शुल्क आवंटन, जेडीए (Jaipur Development Authority) ने जारी किया पट्टा

राजस्थान सरकार ने बुधवार, 14 जुलाई को डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय (Dr. B.R. Ambedkar Law University), जयपुर को प्रशासनिक एवं शैक्षणिक उपयोग के लिए करीब एक लाख वर्गमीटर भूमि का पट्टा जारी किया गया। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) द्वारा ग्राम दहमीकलां संस्थानिक योजना में सृजित भूखण्ड संख्या 8 क्षेत्रफल 100482.70 वर्गमीटर भूमि डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय को नि:शुल्क पट्टा जारी किया गया।

जेडीए (Jaipur Development Authority) द्वारा पूर्व में आवंटित भूमि के लिए आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है। जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 159वीं बैठक में भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया था।

दहमीकलां योजना मुख्य अजमेर रोड पर स्थित है। दहमीकलां योजना में जेडीए द्वारा पूर्व में भी हरिदेश जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन को जमीनें आवंटित की जा चुकी है। उप तहसील बगरू को नवीन कार्यालय भवन एवं आवास निर्माण के लिए, नवीन सामुदायिक केन्द्र बगरू के लिए व नवीन राजकीय महाविद्यालय बगरू को भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।


Related posts

डोर-टू-डोर सफाई (Door to door sanitization) कंपनी बीवीजी से 20 करोड़ की सौदेबाजी करते निलंबित महापौर (suspended Mayor) सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का वीडियो वायरल, एसीबी ने लिया संज्ञान, प्राथमिकी दर्ज

admin

राजस्थान में खनिज प्लॉटों की नीलामी और राजस्व वसूली में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी

admin

जयपुर में सितम्बर में होगा कला समागम, सीएम गहलोत से मिली मंजूरी

Clearnews