जयपुर

रीट (REET) के चलते सरकार ने 25 से 27 सितंबर तक सभी विश्वविद्यालयों (universities) की परीक्षाएं की स्थगित (postponed)

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए इस वर्ष की सबसे बड़ी रीट (REET) परीक्षा को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों (universities) की 25 से 27 सितंबर तक होने परीक्षाओं को स्थगित (postponed) कर दिया है।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के निर्देशों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा में लगभग 26 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है।

विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है, क्योंकि कई रीट अभ्यर्थियों की विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाएं थी और उन्हें साल खराब होने का डर सता रहा था, क्योंकि वह एक समय में एक ही परीक्षा दे सकते थे। अब विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित होने से वह रीट पर फोकस कर सकेंगे।

Related posts

विवाह (marriage) के लिए स्त्रियों (women) की न्यूनतम उम्र (minimum age) अब 21 वर्ष होगी, केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने दी प्रस्ताव (proposal) को मंजूरी

admin

विपक्ष के सवालों के तुरंत जवाब देने वाले गहलोत हुए महिला के आगे मौन, महिला ने पेपर लीक को लेकर मुख्यमंत्री को घरा

admin

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

admin