जयपुर

रीट (REET) के चलते सरकार ने 25 से 27 सितंबर तक सभी विश्वविद्यालयों (universities) की परीक्षाएं की स्थगित (postponed)

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए इस वर्ष की सबसे बड़ी रीट (REET) परीक्षा को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों (universities) की 25 से 27 सितंबर तक होने परीक्षाओं को स्थगित (postponed) कर दिया है।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के निर्देशों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा में लगभग 26 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है।

विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है, क्योंकि कई रीट अभ्यर्थियों की विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाएं थी और उन्हें साल खराब होने का डर सता रहा था, क्योंकि वह एक समय में एक ही परीक्षा दे सकते थे। अब विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित होने से वह रीट पर फोकस कर सकेंगे।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) के शहरी बाढ़ग्रस्त (flooded) क्षेत्रों में इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा नि:शुल्क भोजन (free food)

admin

भर्ती, टेंडर, ई-ऑक्शन से लेकर ट्रांसफर लिस्ट समेत कई फैसले कोर्ट में अटकने का डर से भजनलाल सरकार ने दायर की 10 से ज्यादा कैविएट

Clearnews

दिसंबर से दर्शन देंगे हमारे आराध्य गोविंद देवजी

admin