जयपुर

रीट (REET) के चलते सरकार ने 25 से 27 सितंबर तक सभी विश्वविद्यालयों (universities) की परीक्षाएं की स्थगित (postponed)

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए इस वर्ष की सबसे बड़ी रीट (REET) परीक्षा को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों (universities) की 25 से 27 सितंबर तक होने परीक्षाओं को स्थगित (postponed) कर दिया है।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के निर्देशों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा में लगभग 26 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है।

विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है, क्योंकि कई रीट अभ्यर्थियों की विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाएं थी और उन्हें साल खराब होने का डर सता रहा था, क्योंकि वह एक समय में एक ही परीक्षा दे सकते थे। अब विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित होने से वह रीट पर फोकस कर सकेंगे।

Related posts

अवनी (Avani) ने गोल्ड (Gold) के बाद 50 मीटर एयर राइफल में जीता ब्रॉन्ज मेडल(Bronze Medal)

admin

रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स (registered startups) को बिना टेंडर (tender) प्रक्रिया दिए जा सकेंगे 15 लाख तक के कार्यादेश (work orders)

admin

इनका दुस्साहस भारी पड़ेगा इनको, देंगे माकूल जवाब : गहलोत

admin