आपदाजयपुर

भूकंप के झटकों से थर्राया जयपुर, खाटू श्याम जी के पास भूकंप का केंद्र

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब चार बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये। भूकंप 4.5 के रिक्टर पैमाने का बताया जा रहा है। भूकंप के कारण तीव्र आवाज होने से लोग हड़बडाकर बाहर आ गए। फिलहाल भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आ रही है।
भूकंप के झटकों से हुई आवाज के कारण घबराए हुए लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों को कुछ सैंकंड महसूस किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंक का केंद्र सीकर के निकट खाटू श्याम जी बताया जा रहा है। भूकंप के झटकों के बाद कुछ इलाकों में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
जयपुर सवेरे 4 बजे के लगभग अचानक आए भूकंप के तेज झटके से लोगों की नींद उड़ गई भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोगों ने महसूस किया और एक दूसरे को पूछा अभी भूकंप का झटका है भूकंप के कारण कंपन महसूस किया गया। कुछ लोगों ने कंपन दीवारों परऔर पंखों में देखा गया। बहुमंजिला इमारतों से भी लोग नीचे उतर कर बाहर आ गए। भूकंप के झटके जयपुर कते अलावा सवाई माधोपुर, अलवर, सीकर, दोसा, अजमेर, उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी महसूस किए गए जयपुर में दो बार झटके महसूस हुआ। इस दौरान लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग वापस आकर धरती के हिलने की चर्चाओं में लग गये। जो लोग घरों में सो रहे थे उन्होंने तो इसका जबर्दस्त अहसास हुआ। हालांकि अभी तक किसी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन लोग एक दूसरे से भूकंप के बारे में जानकारी जरूर ले रहे हैं। लंबे समय बाद इतना तेज झटका महसूस किया गया है दूसरी बार का झटका सामान्य रहा।

Related posts

1 हजार 24 फ्लैट्स, 111 भूखण्डों के ऑनलाईन आवेदन 6 दिसम्बर तक

admin

राजस्थान (Rajasthan) में फसली ऋण (crop loans) वितरण (disbursement) के लक्ष्य में 2500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

admin

नये साल (new year) में यह करें नया काम (new work), होगी सभी इच्छाएं (wishes) पूरी (fulfilled)

admin