आपदाजयपुर

भूकंप के झटकों से थर्राया जयपुर, खाटू श्याम जी के पास भूकंप का केंद्र

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब चार बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये। भूकंप 4.5 के रिक्टर पैमाने का बताया जा रहा है। भूकंप के कारण तीव्र आवाज होने से लोग हड़बडाकर बाहर आ गए। फिलहाल भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आ रही है।
भूकंप के झटकों से हुई आवाज के कारण घबराए हुए लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों को कुछ सैंकंड महसूस किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंक का केंद्र सीकर के निकट खाटू श्याम जी बताया जा रहा है। भूकंप के झटकों के बाद कुछ इलाकों में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
जयपुर सवेरे 4 बजे के लगभग अचानक आए भूकंप के तेज झटके से लोगों की नींद उड़ गई भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोगों ने महसूस किया और एक दूसरे को पूछा अभी भूकंप का झटका है भूकंप के कारण कंपन महसूस किया गया। कुछ लोगों ने कंपन दीवारों परऔर पंखों में देखा गया। बहुमंजिला इमारतों से भी लोग नीचे उतर कर बाहर आ गए। भूकंप के झटके जयपुर कते अलावा सवाई माधोपुर, अलवर, सीकर, दोसा, अजमेर, उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी महसूस किए गए जयपुर में दो बार झटके महसूस हुआ। इस दौरान लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग वापस आकर धरती के हिलने की चर्चाओं में लग गये। जो लोग घरों में सो रहे थे उन्होंने तो इसका जबर्दस्त अहसास हुआ। हालांकि अभी तक किसी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन लोग एक दूसरे से भूकंप के बारे में जानकारी जरूर ले रहे हैं। लंबे समय बाद इतना तेज झटका महसूस किया गया है दूसरी बार का झटका सामान्य रहा।

Related posts

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin

जैसलमेर (Jaisalmer) के चार ब्लॉकों (Blocks) में 315 मिलियन टन (Million Ton) से अधिक के सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन (Cement Grade Lime Stone) के भण्डार, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट

admin

सांभर झील के लिए सीमांकन का कार्य हुआ प्रारंभ

Clearnews