कारोबारकोरोनाजयपुर

रोजगार के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा ऋण

जयपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत कोरोना के लॉकडाउन से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए तक का ऋण मिलेगा।

नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज की की 24 मार्च 2020 से पूर्व की सर्वे सूची में शामिल वेंडर्स को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह वेंडर्स 10 हजार रुपए तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उपायुक्त-डे एनयूएलएम अनिता मित्तल ने बताया कि योजना के तहत सर्वे में शामिल स्ट्रीट वेंडर्स प्रारंभिक कार्य के लिए बैंक के माध्यम से 10 हाजर रुपए तक ऋण के लिए PMSVANIDHI.MOHUA.GOV.IN वेब पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

योजना के तहत प्राप्त होने वाले ऋण की वापसी स्ट्रीट वेंडर्स 12 मासिक किश्तों में कर सकते हैं। समय पर ऋण वापसी करने पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान का फायदा भी उन्हें मिलेगा।

स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा डिजिटल लेन-देन प्रक्रिया अपनाई जाती है, तो उसे 50 से 100 रुपए तक का कैशबैक प्रोत्साहन दिए जाने का भी योजना में प्रावधान है। इसके साथ ही समय पर ऋण अदायगी कर स्ट्रीट वेंडर्स बैंक से अधिक ऋण भी प्राप्त कर सकता है।

Related posts

राज्यपाल ने दिव्यांग खिलाड़ी अंशुल बंसल को प्रदान किया ऑटो बॉक लेग

admin

Starburst Maklercourtage Allein Mr Bet 25 50 freispiele ohne einzahlung Free Spins Einzahlung » Bonusangebote & Daten

admin

राजस्थान (Rajasthan) के लिए कोल इंडिया (Coal India) व कोल ब्लॉक (Coal Block) से कोयले की 20 रैक रवाना (Dispatched)

admin