जयपुरप्रशासन

निर्वाचन आयोग ने अलवर कलेक्टर को हटाया: हनुमानगढ़, चूरू और भिवाड़ी एसपी को भी किया कार्यमुक्त

अलवर कलेक्टर पुखराज सेन, हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी, चूरू एसपी राजेश कुमार मीणा और भिवाड़ी एसपी करण शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई इन जिलों के रास्ते गुजरात बॉर्डर तक पहुंची अवैध शराब के कारण की गई।
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग ने अलवर कलेक्टर सहित तीन एसपी पर बड़ा एक्शन लिया है। अलवर कलेक्टर पुखराज सेन, हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चैधरी, चूरू एसपी राजेश कुमार मीणा और भिवाड़ी एसपी करण शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
यह कार्रवाई इन जिलों के रास्ते गुजरात बॉर्डर तक पहुंची अवैध शराब के कारण की गई। आयोग की सख्त टिप्पणी थी कि जब गुजरात बॉर्डर पर पुलिस अवैध शराब पकड़ रही है तो जब इन जिलों से गुजरते वक्त यहां की पुलिस क्या कर रही थी।
निर्देशित अधिकारी को कार्यभार सौंपने के निर्देश
निर्वाचन विभाग के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने अलवर कलेक्टर को कार्यमुक्त कर दिया है और उनको अपना कार्यभार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलवर को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह भिवाड़ी, खैरथल-तिजारा एसपी करण शर्मा को भी तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया हैं। उनको अपने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) को तत्काल प्रभाव से कार्यभार सौंपने के लिए निर्देशित किया गया है।
निर्वाचन विभाग नहीं था कार्यशैली से संतुष्ट-सूत्र
आईएएस पुखराज सेन ने 17 मई को अलवर कलेक्टर का पदभार संभाला था। वहीं, आईपीएस करण शर्मा ने 12 अगस्त, आईपीएस सुधीर चैधरी ने 18 फरवरी और आईपीएस राजेश मीणा ने 16 फरवरी को एसपी का कार्यभार संभाला था। सूत्रों की माने तो निर्वाचन विभाग इन अधिकारियों की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं था, ऐसे में इन्हें कार्यमुक्त किया गया है।

Related posts

रबी फसलों का विपणन वर्ष 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया

admin

जयपुर : 21 जनवरी को मतदान केंद्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान

Clearnews

जलेब चौक की सुरक्षा हटाने के कारण हुई विधानसभा में चोरी, एडमा के लापरवाह अधिकारी जिम्मेदार, चोरी का पता लगने के 3 दिन बाद भी नहीं किए सुरक्षा उपाय

admin