जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में फसलों में खराबे (crop damage) से प्रभावित किसानों (Farmers) को जल्द मिलेगी सहायता (help)

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जारी शीतलहर, पाले एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान (crop damage) के मद्देनजर किसानों (Farmers) को मदद (help) देने के लिए तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत कि निर्देश पर राजस्व विभाग ने जिला कलेक्टरों को उनके जिले में रबी फसल 2021-22 (संवत् 2078) में बोयी गई फसलों में हुए नुकसान की शीघ्र विशेष गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट संयुक्त शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में शीतलहर, पाले एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की प्रारम्भिक सूचना मिली है। इसके आधार पर मुख्यमंत्री ने विशेष गिरदावरी कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित किसानों को मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

एसीबी जाल में फंसी बड़ी मछलीः 1.40 लाख रुपये के रिश्वत मामले में बारां कलक्टर इंद्रजीत राव एपीओ, उनका पीए नागर रंगे हाथ गिरफ्तार

admin

महिलाओं व बच्चियों (women and girls) में भरोसा जगाने के लिए राजस्थान पुलिस बनाएगी सुरक्षा सखी समूह (security sakhi group)

admin

मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अजीम प्रेमजी नहीं.., दानदाताओं में टॉप पर हैं टाटा किंतु रतन भी नहीं..

Clearnews