खेलजयपुरस्वास्थ्य

फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़े खिलाड़ी

महेंद्र मीणा ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर । युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् व राजस्थान यूथ बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को क्रीड़ा परिषद् के सचिव महेंद्र मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत अब 26 सितंबर व 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे इसी प्रकार दौड़ का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर के खेल अधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि शनिवार को 2 किमी व 5 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें 2 किमी में 50 व 5 किमी में 35 खिलाडिय़ों ने दौड़ में भाग लिया था। कार्यक्रम में मीणा के अलावा नेहरु युवा केंद्र के समन्वयक महेश शर्मा, क्रीड़ा परिषद् के अधिकारी व प्रशिक्षकगण भी मौजूद थे।

Related posts

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध

admin

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin

Rajasthan: कॉन्स्टेबल भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के 56 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, राजस्थान के मूल निवासी होंगे पात्र

Clearnews