जयपुरताज़ा समाचार

देह व्यापार में लिप्त 3 युवतियों एवं एक युवक सहित चार गिरफ्तार

जालौर कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने खुलासा किया है। सोमवार, 16 अप्रेल की देर रात टीम ने एक रिहायशी मकान से संदिग्ध अवस्था में देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों समेत एक दलाल युवक को गिरफ्तार किया गया है।

      जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पोलजी नगर में स्थित एक किराये के रिहायशी मकान के ऊपर के हिस्से में बाहर से युवतियों को बुलाकर नियमित रूप से देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा दबिश दी गई।

    दबिश के दौरान टीम ने सन्दिग्ध अवस्था मे पश्चिम बंगाल की दो और दिल्ली की एक युवती तथा सामतीपुरा रोड जालोर निवासी दलाल ललित कुमार पुत्र मोहन माली को गिरफ्तार किया है। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related posts

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में होंगे औपचारिक कार्यक्रम

Clearnews

यूनेस्को की सांस्कृतिक टीम ने की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रोत्साहन परियोजना की प्रगति पर चर्चा

admin

भंवरी देवी प्रकरण (Bhanwari Devi case) में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (Ex minister Mahipal Maderna) समेत 7 आरोपियों की जमानत मंजूर (Bail granted to 7 accused), 10 वर्ष बाद जेल से बाहर आएंगे मदेरणा

admin