जयपुरताज़ा समाचार

देह व्यापार में लिप्त 3 युवतियों एवं एक युवक सहित चार गिरफ्तार

जालौर कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने खुलासा किया है। सोमवार, 16 अप्रेल की देर रात टीम ने एक रिहायशी मकान से संदिग्ध अवस्था में देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों समेत एक दलाल युवक को गिरफ्तार किया गया है।

      जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पोलजी नगर में स्थित एक किराये के रिहायशी मकान के ऊपर के हिस्से में बाहर से युवतियों को बुलाकर नियमित रूप से देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा दबिश दी गई।

    दबिश के दौरान टीम ने सन्दिग्ध अवस्था मे पश्चिम बंगाल की दो और दिल्ली की एक युवती तथा सामतीपुरा रोड जालोर निवासी दलाल ललित कुमार पुत्र मोहन माली को गिरफ्तार किया है। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related posts

खाचरियावास ने जयपुर (Jaipur) एसएमएस, जयपुरिया और बीलवा के राधा स्वामी कोविड सेंटर (Covid center) में कोरोना (Corona) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

admin

स्वतंत्रता (Independence) के 75 वर्ष पर 75 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर 75 घंटे के लिए खादी/हैंडलूम की प्रदर्शनी व बिक्री (Exhibition and Sale)

admin

यूंही बेवजह दूसरों को खुश रखिए और खुद रहिए, इसी “बेवजह” थीम पर स्वैग ने लांच कीं विशेष टीशर्ट्स

admin