जयपुर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा

जयपुर। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सरकार की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 पर महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस यात्रा की सुविधा 8 मार्च सोमवार को राजस्थान पथ परिवहन निगम की सभी साधारण एवं दु्रतगामी बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में दी जायेगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस नि:शुल्क यात्रा करने के लिये अग्रिम आरक्षण सुविधा भी प्रदान की गई है। राजस्थान रोडवेज की बसों में यह नि:शुल्क सुविधा एक कैलेंडर दिवस यानी 8 मार्च को आधी सुबह से आधी रात तक ही मिलेगी। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं से आग्रह किया कि यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये जारी गाइडलाइन का ध्यान रखे।

नो-मास्क, नो-एन्ट्री का सख्ती से पालन किया जायेगा। सभी यात्री मास्क पहनकर ही यात्रा करें। सभी यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी। वाहनों में बैठक क्षमता के अनुसार ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

बालिकाओं में आत्मविश्वास बढाने में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं महिला सखियां:गहलोत

admin

कांग्रेस की नीतियां, विचार एवं नेताओं के कार्यों की जानकारी मोबाइल के ​जरिए पहुंचेगी कार्यकर्ताओं तक

admin