जयपुर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा

जयपुर। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सरकार की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 पर महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस यात्रा की सुविधा 8 मार्च सोमवार को राजस्थान पथ परिवहन निगम की सभी साधारण एवं दु्रतगामी बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में दी जायेगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस नि:शुल्क यात्रा करने के लिये अग्रिम आरक्षण सुविधा भी प्रदान की गई है। राजस्थान रोडवेज की बसों में यह नि:शुल्क सुविधा एक कैलेंडर दिवस यानी 8 मार्च को आधी सुबह से आधी रात तक ही मिलेगी। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं से आग्रह किया कि यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये जारी गाइडलाइन का ध्यान रखे।

नो-मास्क, नो-एन्ट्री का सख्ती से पालन किया जायेगा। सभी यात्री मास्क पहनकर ही यात्रा करें। सभी यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जायेगी। वाहनों में बैठक क्षमता के अनुसार ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

Related posts

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination): दो करोड़ के पार राजस्थान, देश में चौथे स्थान पर

admin

अरावली पर्वत (Aravalli Mountains) की लुप्तप्राय (endangered) वनस्पतियों का संरक्षण (protection) जयपुर (Jaipur) में बन रहे सिल्वन जैव विविधता वन (Sylvan Biodiversity Forest) में होगा

admin

बेगूं के खुर्रा बाजार में हुई चाकूबाजी का मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

Clearnews