जयपुर

गहलोत सरकार का राज्य कर्मचारियों (State Govt. Employees) को तोहफा (Gift), महंगाई भत्ता (dearness allowance) 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी किया

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों (State Govt. Employees) का महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ाकर उन्हें बड़ा तोहफा (Gift) दिया है। राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और पेंसनर्स का महंगाई भत्ता 17 से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया है। महंगाई भत्ते की यह दर 1 जुलाई 2021 से मान्य होगी।

कोरोना संक्रमण की कठिन परिस्थितियों के बावजूद गहलोत सरकार ने कर्मचारियों के हित में यह बड़ा फैसला किया है। इस फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के सरकार के फैसले के बाद कर्मचारी संगठनों ने खुशी जताई है और सरकार का आभार जताया है।

Related posts

राजस्थान में जब-जब बम्पर मतदान हुआ, तब-तब क्या रहे नतीजे ?

Clearnews

स्वतंत्रता (Independence) के 75 वर्ष पर 75 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर 75 घंटे के लिए खादी/हैंडलूम की प्रदर्शनी व बिक्री (Exhibition and Sale)

admin

देश में स्टॉप डायरिया अभियान एक जुलाई से संचालित होगा

Clearnews