ताज़ा समाचार

साइबर ठगों से वसूले गये लूट के 4.32 लाख रुपये पीड़ितों को दिलवाये

उदयपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम एवं ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अशोक मीणा तथा सीओ नगर पूर्व जरनैल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सवीना रविन्द्र चारण मय टीम द्वारा साईबर अपराध सम्बन्धी 10 मामलों में सम्बन्धित कम्पनियों व बैंकों से तत्काल पत्राचार व आवश्यक कार्यवाही करते हुए 4,32,442 रूपये रिकवर करवा पीडितो को दिलवायेे।

इन मामलों में राशि रिकवर करवाईः-

–  तोलाराम निवासी सविना से डेबिट कार्ड से हुई 39,000 रुपये की ठगी की सम्पूर्ण राशि रिफंड करवाई गई। ं

–  महेश कुमार निवासी सेक्टर 14 ने ऑनलाइन वॉच का ऑर्डर दिया। ऑर्डर कैंसिल करने के बाद उनके पास फोन आया कि आप के रुपये वापस रिफंड किए जा रहे हैं और एक लिंक भेजा गया। जिस पर क्लिक करते ही 15000 रुपये की ठगी हो गई। जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।

–  सुल्तान निवासी बरकत कॉलोनी के साथ बैंक कर्मचारी बनकर हुई ठगी में 15,000 रुपये की राशि रिफंड कराई गई।       

–  डेयरी व्यवसायी लक्ष्मीलाल मेनारिया निवासी वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9 के पास आर्मी कैंप सेक्टर 11 के नाम से कॉल आया और दूध व पनीर के लिए फोन कॉल से बुकिंग की गई और पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी पूछा। बताने पर 46689 रुपये की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।

–  सनी कुमार निवासी सेक्टर 7 ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए गूगल से नंबर सर्च करके कॉल किया और अपनी डिटेल बता। जिससे उसके अकाउंट से 1,94,000 रूपये की ठगी हो गई। यह राशि रिफंड कराई गई।

–   राघवेद्र कुमार निवासी सवीना द्वारा फ्राॅड व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक करने से हुई 25990 रूपये की ठगी की संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।

–  मुकेश कुमार निवासी सेक्टर 14 के पास पेटीएम पर बोनस मिलने को लेकर एक लिंक आया उसको क्लिक करने पर 46327 रुपये की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।

–  अरिहंत कुमार निवासी सवीना द्वारा लिंक पर क्लिक करने से हुई 17214 रुपये की ठगी की संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।

–  आकिब जावेद निवासी मुर्शीद नगर के साथ डेबिट कार्ड के नंबर और ओटीपी बताने पर हुई ठगी में 11,000 रुपये की राशि रिफंड कराई गई।

–  प्रेक्षा दोषी निवासी एकलिंगपुरा ने नोकरी डॉट कॉम पर जॉब के लिए सर्च किया। थोड़ी देर बाद उनके पास कॉल आया और एक फॉर्म भरने के लिए 20 रुपये का रिचार्ज करने के लिए एक लिंक भेजा गया, लिंक में डिटेल भरने पर 22,222 रुपये की ठगी हो गई जो संपूर्ण राशि रिफंड कराई गई।

             पूर्व में भी टीम द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगे गये विभिन्न मामलों में गत एक वर्ष के समय में करीब 25 लाख रुपये से अधिक की राशि रिकवर करवाई जा चुकी है।

Related posts

राजस्थानः नये दिशानिर्देश (New Guidelines) के अनुसार शहरी क्षेत्रों में विद्यालय (Schools) 30 जनवरी तक बंद, विवाह समारोहों (marriage ceremonies) में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे

admin

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की जयपुर को नई सौगातेंः जल्द मिलेगी चौपाटी, सिटी पार्क, मानसरोवर में फार्म हाउस योजना

admin