जयपुर

ग्रामीण परिवहन सेवा को लेकर सरकार गंभीर

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण परिवहन सेवा को लेकर गंभीर है। प्रदेश भर में शीघ्र ही ग्रामीण परिवहन सेवा की बसों का संचालन किया जाएगा।

खाचरियावास प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोई मार्गं ग्रामीण परिवहन से अछूता नहीं रहे और हर जगह बसें चले। इसी उद्देश्य से सभी विधायकों से ग्रामीण परिवहन सेवा के संबंध में प्रस्ताव और सुझाव मांगे गये हैं।

मुख्यमंत्री के स्तर पर यह प्रकिया विचाराधीन है और इसके लिए मुख्यमंत्री शीघ्र घोषणा करेंगे। जिन कारणों से पूर्वं में ग्रामीण परिवहन सेवा बंद हुई है वे कारण पुन: उत्पन्न न हो, इसको ध्यान में रखते हुए अब ग्रामीण परिवहन सेवा का संचालन किया जाएगा। कई सरपंचों से ऐसे सुझाव प्राप्त हुए है जहां आजादी के बाद आज तक बस सेवा शुरू नहीं की गई है।

वर्ष 2008 से 2013 में राजस्थान के हर ग्रामीण मार्ग पर परिवहन की बसें चलाई गई थी लेकिन गत सरकार के समय यह सेवा बंद हो गई थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान का एक भी मार्ग बस संचालन से नहीं बचे, इसके लिए ग्रामीण पथ परिवहन योजना पर गहन विचार किया जा रहा है और यह योजना एक महीने में आपके सामने आ जाएगी।

इससे पहले विधायक मीना कंवर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाचरियावास ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा शेरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के गुमानपुरा से शेरगढ़, जेठानिया से गड़ा, चान्दसमा से शेरगढ़ तथा सावरसर से नागणा ग्रामीण मार्गों पर ग्रामीण बस सेवा योजना के अन्तर्गत वाहन संचालन के प्रस्ताव तैयार किये हुए है। ग्रामीण परिवहन बस सेवा का विस्तार करते हुए दूर-दराज के गांवों/ढाणियों को बस सेवा से जोड़ने एवं क्रियान्वयन हेतु राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण मार्गों का सर्वे कर संचालन हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।

Related posts

जयपुर में बीसलपुर परियोजना द्वितीय चरण में 366.67 करोड़ रुपए की लागत से होंगे कार्य

admin

त्योहारी सीज़न में आवासन मण्डल की प्रीमियम प्रॉपर्टी खरीदने को उमड़े प्रदेशवासी, प्रथम स्लॉट में कुल 142 करोड़ की सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी

Clearnews

नगर निगम हेरिटेज ने दो दिन में उठाया साढ़े सात सौ टन कचरा, 16 यूनिटे लगाई, लेकिन पटरी पर नहीं आई सफाई

admin