खेलजयपुर

महान् फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल के दौरे से निधन

जयपुर। दिल का दौरा पड़ने से अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का निधन हो गया। अर्जेंटीना की स्थानीय मीडिया से प्राप्त खबरों के मुताबिक माराडोना को नवंबर की शुरुआत मे दिमाग में रक्त के थक्के जमने के कारण सर्जरी करवानी पड़ी थी। इसके बाद से वे घर पर ही थे और घर पर ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

Related posts

निजी अस्पताल नजदीकी गेस्ट हाउस से एमओयू(MOU) कर बना सकते हैं कोविड केयर सेन्टर

admin

‘रीट में चीट’ की लड़ाई अब ‘नाथी के बाड़े पर आई’

admin

पीडब्ल्यूडी ने शुरू किए सड़क विकास कार्य

admin