खेलजयपुर

महान् फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल के दौरे से निधन

जयपुर। दिल का दौरा पड़ने से अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का निधन हो गया। अर्जेंटीना की स्थानीय मीडिया से प्राप्त खबरों के मुताबिक माराडोना को नवंबर की शुरुआत मे दिमाग में रक्त के थक्के जमने के कारण सर्जरी करवानी पड़ी थी। इसके बाद से वे घर पर ही थे और घर पर ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

Related posts

आवासन मंडल (RHB) ने बुधवार नीलामी उत्सव (auction festival)में 3 हजार नए आवास जोड़े, आवासों की दरों में भारी छूट (discount)

admin

बिजली सस्ती रहे इसके लिए राजस्थान अपनाएगा महाराष्ट्र मॉडल

Clearnews

अब खेल मैदानों पर उमड़ेगा खिलाड़ियों का मेला : शालिनी

admin