जयपुरराजनीति

वेब सीरीज तांडव के विरोध में गधों को गुलाबजामुन खिलाये गये

वेब सीरीज तांडव को लेकर आमजन में जबर्दस्त आक्रोश है। हिंदू समुदाय के देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाली इस वेब सीरीज के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई तो की ही जा रही है। वहीं दूसरी ओर, जयपुर में इस वेब सीरीज के कलाकारों के विरोध में अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किया गया। करणी सेना की ओर से जयपुर में गधों को गुलाबजामुन खिलाकर विरोध प्रदर्शित किया गया।

जयपुर के चौमू हाउस सर्किल पर करणी सेना की ओर वैब सीरीज तांडव के कलाकारों के विरोध में गधों को गुलाबजामुन खिलाये गये।

जयपुर के चौमूं हाउस सर्किल पर शाम को सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने के विरोध में वेब सीरीज तांडव के कलाकारों के विरुद्ध नारेबाजी की गई और पोस्टर के जरिये विरोध प्रदर्शन किया गया। करणी सेना की कीर्ति राठौर ने सैफ अली खान का पोस्टर गधे के चेहरे पर लगाकर उसे गुलाबजामुन खिलाये। उन्होंने कहा कि यह गुलाबजामुन उन्हें भारतीय सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने के बाद अक्ल आये इस उद्देश्य से खिलाये गये हैं।

Related posts

प्रत्याशियों को गहलोत की दो टूक, ‘कोई समस्या हो तो बताएं, पर मुझे रिजल्ट चाहिए..!’

Clearnews

बीते एक पखवाड़े (last fortnight) में राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की कुल 142 सम्पत्तियां (properties) बिकीं, मिला 90 करोड़ रुपये का राजस्व (revenue)

admin

आज से शुरू रहा है संसद का मानसून सत्र, पेश किए जाएंगे 6 विधेयक

Clearnews