जयपुरताज़ा समाचार

नाचना के युवक की हत्या के मामले में, 4 आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर में थाना नाचना क्षेत्र के एक युवक की मोहनगढ़ इलाके में हत्या कर लाश को जंगल में फेंक देने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटी के पीछे युवक के चक्कर लगाने पर गुस्साए परिजनों ने वारदात को अंजाम दिया था।

जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि 12 मई को भंवरूराम पुत्र टीकूराम निवासी नाचना ने पुलिस थाना नाचना पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई दीनाराम 10 मई की दोपहर करीब12 बजे घर से बिना बताये निकल गया। इस पर एमपीआर दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की गई। गुमशुदा दीनाराम की तलाश कस्बा नाचना, मोहनगढ़ व आस-पास के क्षेत्र में की गई मगर कोई सुराग नहीं मिला।
जिस पर थानाधिकारी रमेश कुमार ढ़ाका के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर दीनाराम की तलाश की गई। चार-पांच दिन पहले पुलिस को दीनाराम के मोहनगढ के आस-पास होने की सूचना मिली। सूचना संकलन से पता चला दीना राम प्रायः भाखरराम की बेटी धनी के पास आता-जाता रहता था। धनी मोहनगढ़ आई हुई थी। जिस पर भाखरराम को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी धनी के पीछे दीनाराम मोहनगढ़ आया था। जिसे उन्होंने देख लिया। फिर भाखर राम, पत्नी समदा, बेटी प्रेम, बेटों कालूराम व बंशी लाल एवं बेटी धनी व झण्डाराम ने मिलकर उसकी हत्या कर शव हमीरनाडा से आगे घने जंगल में फेंक दिया।
इस सूचना पर भाखरराम को साथ लेकर थानाधिकारी नाचना मय जाब्ता द्वारा हमीरनाडा के जंगल से दीना नाथ का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। मृतक दीनाराम की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हत्या में शामिल बंशीलाल, भाखरराम, धनी एवं समदा को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

एसीबी ने बहाई उल्टी गंगा, पीलीबंगा में चिकित्सा अधिकारी को 1 लाख 25 हजार लौटते किया ट्रेप

admin

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय शरद रंग महोत्सव 13 अक्टूबर से… राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं पुलिस कमिश्नर होंगे मुख्य अतिथि

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में अब ऑनलाइन भी बनेंगे कॉन्ट्रेक्ट कैरिज (Contract carriage, नेशनल परमिट (National Permit)और प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट (Private service Vehicle Permit)

admin