जयपुर

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 129 के पार्षद कार्यालय का उद्घाटन

जयपुर। विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने रविवार को नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 129 के पार्षद महेश सैनी के वार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया और उन्हें पदभार ग्रहण कराया।


कार्यक्रम संयोजक और भाजपा मंडल महामंत्री हरीश खड़िया ने बताया कि सराफ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा उपस्थित रहीं।

भाजपा शहर उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार सैनी, मालवीय नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राजापार्क मंडल अध्यक्ष खुशविंदर सिंह, महेश नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अजमेरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश कुमार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरव तिवारी, पूर्व पार्षद कुलदीप मिश्रा के साथ वार्ड की विभिन्न विकास समितियों के पदाधिकारी, गणमान्य लोग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) के ऊँट बाहुल्य क्षेत्रों में 815 शिविर (camps) आयोजित किये और 27 हजार 105 ऊँटों का किया उपचार (treated)

admin

4 दशकों की मिलीभगत को छिपाने के लिए एक्शन में आया वन विभाग (forest department), नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh sanctuary) में शुरू करेगा लेपर्ड (leopard) सफारी

admin

इनोवेशन और स्टार्टअप में देश के भविष्य को बदलने की क्षमता

admin