कूटनीतिदिल्ली

दो महीने के प्रतिबन्ध के बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर से शुरू की इलेक्ट्रॉनिक वीजा सर्विस

भारत कनाडा के बीच आती दरार कुछ भरती सी दिखाई दे रही है। भारत ने करीब दो महीने के विराम के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवा बहाल कर दी है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।कनाडा और भारत के संबंध हाल के दिनों में काफी तनावपूर्ण हो गए थे। यहां तक कि दोनों तरफ से कुछ सख्त फैसले भी लिए गए। इसमें से एक था- भारत की ओर से कनाडा के नागरिकों के लिए ई-वीजा की सुविधा पर रोक लगाना। हालांकि 2 महीने के बाद अब फिर से यह सेवा बहाल कर दी गई है।
सितंबर महीने में भारत और कनाडा के रिश्तों में उस समय तनाव पैदा हो गया था जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था।बता दें कि भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।
भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ बताकर खारिज कर दिया था। कुछ दिन बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की। उसने कनाडा से भारत में अपने राजनयिकों की संख्या कम करने को भी कहा था।
भारत ने कनाडा से यह भी कहा था कि वह अपनी धरती से गतिविधियां चला रहे आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करे। सूत्रों ने बताया कि भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवा फिर से शुरू कर दी है।

Related posts

आ रही है एनएएसएम-एमआर मिसाइल…! नौसेना की ताकत में होगा कई गुणा इजाफा

Clearnews

चुनाव कराना हिंसा कराने का लाइसेंस नहीं है.. इस सख्त टिप्पणी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने की ममता सरकार की याचिका ख़ारिज

Clearnews

साक्षी के शरीर पर 35 जख्म, हत्यारे साहिल के चेहरे पर शिकन तक नहीं..!

Clearnews