जयपुर

महंगा होगा राजस्थान के स्मारकों(monuments) पर घूमना, पंजीकृत गाइड्स (registered guides) का मानदेय 3 गुना तक बढ़ाने को मंजूरी

जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन विभाग के अंतर्गत पंजीकृत पर्यटक गाइड्स (registered guides) के मानदेय में बढ़ोतरी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस विषय में प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है, जिसके अनुसार पर्यटक गाइड्स का मानदेय वर्तमान दर से लगभग 3 गुना हो जाएगा।

गहलोत ने कोविड-19 महामारी की स्थिति में पर्यटक गाइड्स को समुचित रोजगार नहीं मिल पाने, महंगाई की दर में लगातार वृद्धि तथा लंबे समय से मानदेय पुनर्निर्धारित नहीं होने के चलते राज्य में पंजीकृत स्थानीय और राज्य स्तर के पर्यटक गाइड्स के हितार्थ यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

प्रस्ताव के अनुसार, गाइड्स के मानदेय का निर्धारण वर्ष 2002-03 से वर्ष 2020-21 तक के लागत मूल्य मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर होगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बड़ी संख्या में राज्य में पंजीकृत गाइड्स को लाभ होगा तथा वे अधिक उत्साह के साथ पर्यटकों के आतिथ्य का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इसके परिणामस्वरूप राज्य में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग में पंजीकृत इन गाइडों के मानदेय में वर्ष 2002-03 से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

Related posts

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA)शहर के 6 पार्कों में विकसित करेगा गांधी वाटिका (Gandhi Vatika), बनाया जा रहा ऑक्सीजोन (oxy-zone)

admin

विरासत को संरक्षित करने के जयपुर मेट्रो के दावों की खुल रही पोल, यूनेस्को की गाइडलाइन की पालना नहीं कर रही मेट्रो

admin

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के मंच से पीएम (Prime Minister) मोदी ने दिखाया संयुक्त राष्ट्र को आईना

admin