कोरोनाजयपुर

जागरुकता रैली से दिया कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश


जयपुर। जयपुर जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को कोरोना जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के जरिए आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।

रैली जिला कलक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर पाँच बत्ती, स्टेच्यू सर्किल, शासन सचिवालय, अम्बेडकर सर्किल, रामबाग, जेडीए सर्किल, राजस्थान विश्वविद्यालय, गांधी सर्किल, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जवाहर सर्किल, टोंक रोड, गांधीनगर, नगर निगम, विधानसभा होते हुए अमर जवान ज्योति पर विसर्जित हुई।

करीब चार दर्जन वाहनों के इस काफिले में मोटरसाइकिलों पर सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक, ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा द्वारा ऑडियो संदेशों के जरिए कोविड से बचाव का संदेश दिया गया।
रैली के सभी वाहनों पर कोरोना जन जागरूकता के संदेश चस्पा किए गए थे।

ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालकों ने कोविड से बचाव का संदेश लिखी टी-शर्ट धारण कर रखी थी। ‘नो मास्क नो एंट्री’, ‘दो गज की दूरी-जीवन के लिए जरूरी’, ‘परिवार से करें प्यार-तो मास्क को करे अंगीकार’, ‘ बड़ी लड़ाई छोटे टास्क-दो गज दूरी-मुंह पर मास्क’ जैसे ऑडियों संदेशों से शहर भर में जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

उल्लेखनीय कि इन सभी मोटरसाइकिलों, ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा में ऑडियो डिवाइस लगी हैं। मोटर साइकिलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगा है जिनके जरिए प्रतिदिन जयपुर शहर के गली मोहल्लों, कॉलोनियों, बाजारों में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया और कहा कि कोरोना जैसी बड़ी महामारी को छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर ही हराया जा सकता है। अपनी, अपने परिवार और दूसरों को कोविड वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बाहर जाते समय मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी, भीड़-भाड़ से बचना एवं बार बार हाथ धोना जैसे उपाय न सिर्फ जरूरी हैं बल्कि ये उपाय अब कर्तव्य भी बन चुके हैं।

Related posts

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आरएमआरएस की बैठक में कहा अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कि रोगी को केंद्र में रखकर आरएमआरएस से सुदृढ़ करें स्वास्थ्य सेवाएं

Clearnews

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय शरद रंग महोत्सव 13 अक्टूबर से… राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं पुलिस कमिश्नर होंगे मुख्य अतिथि

Clearnews

घर-घर औषधि योजना (Door to Door Medicinal Plants Scheme) के तहत 7 दिनों में ही राजस्थान (Rajasthan) के साढ़े चार लाख परिवारों तक पहुंचे औषधीय पौधे (Medicinal Plants)

admin