जयपुर

जयपुर डेयरी (Jaipur Dairy) ने लगाया महंगाई(inflation) में तड़का, दूध (milk) और छाछ (butter milk) की दरें 2 रुपए बढ़ाई

जयपुर। कोरोना काल के दौरान बेतहाशा बढ़ती महंगाई (inflation) में जयपुर डेयरी (Jaipur Dairy) ने तड़का लगा दिया है। जयपुर डेयरी ने 13 अक्टूबर से दूध की दरों में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है। जयपुर डेयरी की ओर से जारी नई रेट के अनुसार गोल्ड और स्टैंडर्ड दूध के दामों में 2 रुपए प्रति किलो का इजाफा किया गया है।

जयपुर डेयरी प्रबंधन का कहना है कि डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण डेयरी पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा था। वहीं लागत मूल्य व अन्य खर्चों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके चलते उन्हें दूध (milk) की कीमतों में इजाफा करना पड़ा।

नई दरों के अनुसार अब सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 27 की जगह 28 रुपए और 1 लीटर पैक 54 रुपए के स्थान पर 56 रुपए का मिलेगा। वहीं सरस स्टैंडर्ड का आधा किलो का पैक 24 रुपए की जगह 25 रुपए और 1 लीटर पैक 48 के स्थान पर 50 रुपए में उपलब्ध होगा। सरस डेयरी ने टोंड दूध के दामों में इजाफा नहीं किया है।

सरस डेयरी ने छाछ (butter milk) की दरों में भी वृद्धि की है। छाछ का आधा लीटर का पैक 13 रुपए के स्थान पर 14 रुपए और एक लीटर पैक 26 रुपए की जगह 28 रुपए में मिलेगी। यह दरें 13 अक्टूबर की शाम को सप्लाई होने वाले उत्पादों पर लागू होगी। उल्लेखनीय है कि सरस डेयरी ने तीन महीने पूर्व में जुलाई को ही दूध की दरों में 2 रुपए का इजाफा किया था। इस बढ़ोतरी का असर जयपुर के साथ-साथ दौसा जिले में भी पड़ेगा, क्योंकि सरस दौसा में भी अपने उत्पादों की सप्लाई करता है।

Related posts

जयपुर में ड्रग इंस्पेक्टर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ में रिश्वत की रकम उपर तक बंटने की बात कबूली

admin

Rajasthan: खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता राज्य कार्मिकों को मिलेगा स्पेशल इन्क्रीमेंट

Clearnews

राजस्थान में शहरी क्षेत्र (urban area) के युवाओं को स्वरोजगार (self employment) के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड (Indira Gandhi City Credit card) योजना लागू

admin