जयपुर। कोरोना काल के दौरान बेतहाशा बढ़ती महंगाई (inflation) में जयपुर डेयरी (Jaipur Dairy) ने तड़का लगा दिया है। जयपुर डेयरी ने 13 अक्टूबर से दूध की दरों में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है। जयपुर डेयरी की ओर से जारी नई रेट के अनुसार गोल्ड और स्टैंडर्ड दूध के दामों में 2 रुपए प्रति किलो का इजाफा किया गया है।
जयपुर डेयरी प्रबंधन का कहना है कि डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण डेयरी पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा था। वहीं लागत मूल्य व अन्य खर्चों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके चलते उन्हें दूध (milk) की कीमतों में इजाफा करना पड़ा।
नई दरों के अनुसार अब सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 27 की जगह 28 रुपए और 1 लीटर पैक 54 रुपए के स्थान पर 56 रुपए का मिलेगा। वहीं सरस स्टैंडर्ड का आधा किलो का पैक 24 रुपए की जगह 25 रुपए और 1 लीटर पैक 48 के स्थान पर 50 रुपए में उपलब्ध होगा। सरस डेयरी ने टोंड दूध के दामों में इजाफा नहीं किया है।
सरस डेयरी ने छाछ (butter milk) की दरों में भी वृद्धि की है। छाछ का आधा लीटर का पैक 13 रुपए के स्थान पर 14 रुपए और एक लीटर पैक 26 रुपए की जगह 28 रुपए में मिलेगी। यह दरें 13 अक्टूबर की शाम को सप्लाई होने वाले उत्पादों पर लागू होगी। उल्लेखनीय है कि सरस डेयरी ने तीन महीने पूर्व में जुलाई को ही दूध की दरों में 2 रुपए का इजाफा किया था। इस बढ़ोतरी का असर जयपुर के साथ-साथ दौसा जिले में भी पड़ेगा, क्योंकि सरस दौसा में भी अपने उत्पादों की सप्लाई करता है।