जयपुरधर्म

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी तीन दिन प्रातः 4ः30 बजे से और फिर प्रातः 05ः00 बजे से होगी..!

जयपुर के आराध्य Govind Devji Mandir में झांकियों के समय में परिवर्तन होने जा रहा है। इस परिवर्तन के अनुसार ईसाई वर्ष 2023 के आखिरी दो दिन और ईसाई वर्ष के पहले दिन के लिए यानी 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2023 और 01 जनवरी 2024 को मंगला आरती का समय अब प्रातः 04ः30 बजे रहेगा। इसके बाद 2 जनवरी से फिर से मंगला आरती फिर से प्रातः 05ः00 से हो जाएगा। यह परिवर्तन 4 मार्त 2024 तक लागू रहेगा। इसके बाद यदि परिवर्तन किया जाएगा तो ठिकाना गोविंद देव जी की ओर से सूचना दी जाएगी।

जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में तीन दिन के लिए मंगला से शयन तक की झांकियों और आरती की परिवर्तित समय सारणी

जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में 2 जनवरी 2024 से मंगला से शयन तक की झांकियों और आरती की परिवर्तित समय सारणी
मंदिर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पौष माह कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि 30 दिसंबर 2023 को प्रातः 09ः 43 बजे तक है। इस दिन मंगला झांकी की आरती का समय Govind Devji Mandir में सुबह साढ़े चार बजे से होगा। यह झांकी एक घण्टे यानी सुबह साढ़े पांच बजे तक रहने वाली है। मंगला झांकी का यह समय 1 जनवरी 2024 तक रहेगा। इसके बाद 2 जनवरी से मंगला आरती का समय पुनः प्रातः पांच बजे हो जाएगा और यह झांकी 15 मिनट की होगी। इसके बाद धूप आरती सुबह 07 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और 09 बजे तक रहेगी। ध्यान दिला दें कि जिन तीन दिनों में मंगला झांकी का समय सुबह साढ़े बजे से होगा, उसके अनुसार अन्य झांकियों के समय में परिवर्तन हो जाएगा। इसी तरह 2 जनवरी से मंगला आरती के अनुसार ही अन्य झांकियों के समय में परिवर्तन होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हम गोविंद देव जी मंदिर में मंगला से शयन तक की झांकियों और आरती की परिवर्तित समय सारणियों में को प्रस्तुत किया गया है।

Related posts

रीट रार को लेकर विधायकों में तकरार, भाजपा के 4 विधायक शेष सत्र के लिए निलंबित

admin

जयपुर (Jaipur) के वर्ल्ड हैरिटेज सिटी का दर्जा (World Heritage City status) छिनने की आशंका के बीच संधू (Sandhu) संभाल सकते हैं कमान..!

admin

मंदिरों पर मेहरबान राजस्थान सरकार, बनेगा खाटू श्याम कॉरिडोर

Clearnews