जयपुर

शुल्क बकाया होने पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने 6 मैरिज गार्डन सीज किए

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर के मुरलीपुरा एवं मालवीय नगर जोन में सोमवार को 6 मैरिज गार्डनों को सीज किया गया। आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए उपायुक्त मुरलीपुरा जोन संतोष कुमार गोयल के नेतृत्व में टीम ने मुरलीपुरा जोन के ममता पैराडाइज, मंगलम पैराडाइज, शिव पैराडाइज व श्याम सुन्दर पैराडाइज गार्डनों को शुल्क बकाया होने पर सीज किया।

इनमें से 3 विवाह स्थल संचालकों ने कार्रवाई होने के तुरन्त बाद 6 लाख 32 हजार 914 रुपए का बकाया शुल्क जमा करा दिया। बकाया जमा होने पर सीज खोल दी गई। इसके अतिरिक्त मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चैधरी के नेतृत्व में टीम ने बागबान मैरिज गार्डन और कमल पैराडाइज को सीज किया। कमल पैराडाइज संचालक द्वारा बकाया 1 लाख 3 हजार रुपए जमा करवाने पर सीज खोल दी गई।

उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुये निगम के अस्थाई अतिक्रमण दस्ते द्वारा सोमवार को लालकोठी सब्जी मण्डी, महारानी गार्डन, जवाहर सर्किल, एलबीएस कॉलेज, सिद्धार्थ नगर, राजीव गांधी नगर, इंदिरा गांधी नगर, लूणियावास बस स्टेण्ड, कुन्दनपुरा आदि क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 3 कैण्टर सामान जब्त कर गोदाम में जमा कराया गया।

Related posts

Rajasthan: वर्षा से क्षतिग्रस्त 3 जिलों की सड़कों एवम् पुलों की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत

Clearnews

एंबुलेंस और शव वाहनों के किराये की अधिकतम दर निर्धारित, राजस्थान में एंबुलेंस व शव वाहनों के किराये की दर 1 समान

admin

इंगलैंड-अस्ट्रेलिया वनडे पर करोड़ों का सट्टा, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा

admin