जयपुर

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहामंडी के पास रिद्धि-सिद्धी नगर में विस्फोट (blast) के साथ सड़क में आयी दरारें

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहा मंडी के पास रिद्धि-सिद्धि नगर में विस्फोट (blast) के साथ सीसी रोड (सड़क) उखड़ गयी और उसमें दरारें आ गयीं। सड़क के अचानक पर उठ जाने से कॉलोनी में अचानक अफरा-तफरी मच गयी। समझा जा रहा है कि सड़क के नीचे दबी  गेल इंडिया की गैस की पाइप लाइन लीकेज होने से ऐसा हुआ है। गैस पाइप लाइन लीकेज को आशंका को लेकर गेल इंडिया के अधिकारियो ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सड़क को खोद दरारों के कारण का पता लगाते, नागरिक सुरक्षा से संबंधित लोग

फिलहाल सिविल डिफेंस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। हरमाड़ा, विश्वकर्मा, मुरलीपुरा पुलिस थानों का जाब्ता भी मौके पर मौजूद है। एहतियात के तौर पर कॉलोनी में रहने वाले मकानों को खाली करवा दिया गया है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि सड़क में दरारे कैसे आई। उल्लेखनीय कि जिस सड़क में दरारें आयी हैं, उसके नीचे गैस के अलावा, बिजली और सीवर लाइन भी है।

Related posts

सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी को मिली राहत, विधानसभा चुनाव बाद होगी सुनवाई

Clearnews

कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्नी और 2 बच्चों की गला रेतकर हत्या करने के बाद खुद को लगाई फांसी

admin

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचे पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) और आरटीडीसी (RTDC) को मिली राहत की जगह फटकार (reprimanded)

admin