जयपुर

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहामंडी के पास रिद्धि-सिद्धी नगर में विस्फोट (blast) के साथ सड़क में आयी दरारें

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहा मंडी के पास रिद्धि-सिद्धि नगर में विस्फोट (blast) के साथ सीसी रोड (सड़क) उखड़ गयी और उसमें दरारें आ गयीं। सड़क के अचानक पर उठ जाने से कॉलोनी में अचानक अफरा-तफरी मच गयी। समझा जा रहा है कि सड़क के नीचे दबी  गेल इंडिया की गैस की पाइप लाइन लीकेज होने से ऐसा हुआ है। गैस पाइप लाइन लीकेज को आशंका को लेकर गेल इंडिया के अधिकारियो ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सड़क को खोद दरारों के कारण का पता लगाते, नागरिक सुरक्षा से संबंधित लोग

फिलहाल सिविल डिफेंस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। हरमाड़ा, विश्वकर्मा, मुरलीपुरा पुलिस थानों का जाब्ता भी मौके पर मौजूद है। एहतियात के तौर पर कॉलोनी में रहने वाले मकानों को खाली करवा दिया गया है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि सड़क में दरारे कैसे आई। उल्लेखनीय कि जिस सड़क में दरारें आयी हैं, उसके नीचे गैस के अलावा, बिजली और सीवर लाइन भी है।

Related posts

विधानसभा अध्यक्ष की एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई

admin

बेरोजगारों (unemployed) को नौकरी का झांसा, पकड़ाया (gave) फर्जी (fake) नियुक्ति पत्र (appointment letter), 1 करोड़ से अधिक ठगे (cheated)

admin

जयपुर शहर की तीन सीटों पर फंस रहा पेंच, अभी तक प्रत्याशी तय नहीं

Clearnews