जयपुर

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहामंडी के पास रिद्धि-सिद्धी नगर में विस्फोट (blast) के साथ सड़क में आयी दरारें

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहा मंडी के पास रिद्धि-सिद्धि नगर में विस्फोट (blast) के साथ सीसी रोड (सड़क) उखड़ गयी और उसमें दरारें आ गयीं। सड़क के अचानक पर उठ जाने से कॉलोनी में अचानक अफरा-तफरी मच गयी। समझा जा रहा है कि सड़क के नीचे दबी  गेल इंडिया की गैस की पाइप लाइन लीकेज होने से ऐसा हुआ है। गैस पाइप लाइन लीकेज को आशंका को लेकर गेल इंडिया के अधिकारियो ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सड़क को खोद दरारों के कारण का पता लगाते, नागरिक सुरक्षा से संबंधित लोग

फिलहाल सिविल डिफेंस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। हरमाड़ा, विश्वकर्मा, मुरलीपुरा पुलिस थानों का जाब्ता भी मौके पर मौजूद है। एहतियात के तौर पर कॉलोनी में रहने वाले मकानों को खाली करवा दिया गया है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि सड़क में दरारे कैसे आई। उल्लेखनीय कि जिस सड़क में दरारें आयी हैं, उसके नीचे गैस के अलावा, बिजली और सीवर लाइन भी है।

Related posts

राजस्थान में चिरंजीवी योजना एवं 18-45 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण का शुभारंभ

admin

राजस्थान में अब छुट्टे नहीं घूमेंगे, नंदियों के लिए बनेंगी नंदीशालाएं(Nandishalas), पशुओं के उपचार के लिए जिला मुख्यालयों पर 102 एम्बुलेंस (ambulance)सेवा शुरू होगी

admin

पायलट पर गहलोत का पलटवार, किसी के पास नाम हो तो दें, कार्रवाई करेंगे

admin