जयपुर

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहामंडी के पास रिद्धि-सिद्धी नगर में विस्फोट (blast) के साथ सड़क में आयी दरारें

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहा मंडी के पास रिद्धि-सिद्धि नगर में विस्फोट (blast) के साथ सीसी रोड (सड़क) उखड़ गयी और उसमें दरारें आ गयीं। सड़क के अचानक पर उठ जाने से कॉलोनी में अचानक अफरा-तफरी मच गयी। समझा जा रहा है कि सड़क के नीचे दबी  गेल इंडिया की गैस की पाइप लाइन लीकेज होने से ऐसा हुआ है। गैस पाइप लाइन लीकेज को आशंका को लेकर गेल इंडिया के अधिकारियो ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सड़क को खोद दरारों के कारण का पता लगाते, नागरिक सुरक्षा से संबंधित लोग

फिलहाल सिविल डिफेंस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। हरमाड़ा, विश्वकर्मा, मुरलीपुरा पुलिस थानों का जाब्ता भी मौके पर मौजूद है। एहतियात के तौर पर कॉलोनी में रहने वाले मकानों को खाली करवा दिया गया है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि सड़क में दरारे कैसे आई। उल्लेखनीय कि जिस सड़क में दरारें आयी हैं, उसके नीचे गैस के अलावा, बिजली और सीवर लाइन भी है।

Related posts

मई में राजस्थान को 365 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और प्रतिदिन 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता

admin

होटल फेयरमोंट के मालिक को ईडी का समन

admin

राजस्थान (Rajasthan) में तीसरी लहर (third wave) के लिए शिशु अस्पतालों (child hospitals)का किया जा रहा सुदृढ़ीकरण, ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने के किए जा रहे प्रयास

admin