जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर के रेंजीडेट और इंटर्न डॉक्टर्स (Resident and intern doctors) हड़ताल समाप्त, अधिकतर मांगों पर बनी सहमति

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय आवास पर शुक्रवार, 21 मई को देर शाम जयपुर के रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने मुलाकात की और उनकी मांगों पर हुई सहमति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने कोविड महामारी के दौर में पूर्ण लगन और निष्ठा से मरीजों की सेवा के लिए अपना संकल्प भी व्यक्त किया।  

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया एवं निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा सचिव व जनस्वास्थ्य निदेशक ने रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल से उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकांश मांगों पर सहमति के बाद रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों ने मांगों को लेकर हुई सहमति पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

गहलोत-पायलट या वसुंधरा… राजस्थान की जनता की पहली पसंद कौन? चुनाव से पहले सब क्लियर..!

Clearnews

करतारपुरा (Kartarpura) गंदे नाले (sewerage) की समस्या के निराकरण (solution) का प्रयास

admin

मुख्यमंत्री ने कोविड़-19 ड्यूटी के दौरान राजकीय कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को 50-50 लाख रुपए सहायता राशि के सौंपे चैक

admin