जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर के रेंजीडेट और इंटर्न डॉक्टर्स (Resident and intern doctors) हड़ताल समाप्त, अधिकतर मांगों पर बनी सहमति

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय आवास पर शुक्रवार, 21 मई को देर शाम जयपुर के रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने मुलाकात की और उनकी मांगों पर हुई सहमति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने कोविड महामारी के दौर में पूर्ण लगन और निष्ठा से मरीजों की सेवा के लिए अपना संकल्प भी व्यक्त किया।  

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया एवं निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा सचिव व जनस्वास्थ्य निदेशक ने रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल से उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकांश मांगों पर सहमति के बाद रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों ने मांगों को लेकर हुई सहमति पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

जयपुर को इंदौर की तरह No.1 बनाने की कवायद, महापौर-अधिकारी मारेंगे हाजरीगाहों पर छापे

admin

ब्यावर डीएसपी (Beawar DSP ) व जयपुर कमिश्नरेट की कांस्टेबल (constable) का अश्लील वीडियो (Porn video) वायरल (Viral)

admin

आर्थिक जगत के प्रबुद्धजन प्रदेश में निवेश लाने में करें सहयोग, पिछली सरकार के एमओयू धरातल पर नहीं उतरेः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Clearnews