जयपुरपर्यटन

जयपुर में बनेगा नया म्यूजियम

मंत्री ने किया अल्बर्ट हॉल का दौरा, एहतियाती कदम उठाने के निर्देश

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से राजधानी में एक नया म्यूजियम बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस म्यूजियम में अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के स्टोर में रखी सामग्रियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

कला, साहित्य एवं पुरातत्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मंगलवार को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का दौरा किया और शुक्रवार को भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।

कल्ला ने बताया कि संग्रहालय के स्टोर में जो ऐतिहासिक कलाकृतियां और सामग्री संरक्षित है, उनका उपयोग करते हुए भविष्य में जयपुर में एक अन्य म्यूजियम आरंभ किया जाएगा। नए म्यूजियम में अल्बर्ट हॉल के स्टोर में पानी से खराब हुई पुरा सामग्रियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

कल्ला ने मौके पर उपस्थित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में चाहे इस बार से अधिक वर्षा हो तो भी संग्रहालय में कीमती समान, मॉन्यूमेंट्स के रिकार्ड को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे। इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जाएं और आवश्यक प्रस्ताव व योजना तैयार कर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाए। संग्रहालय के रिकार्ड को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखने के लिए भी कार्य किया जाए।

कल्ला ने कहा कि शुक्रवार की भारी बारिश के कारण तेज बहाव के साथ पानी संग्रहालय में आ गया। संग्रहालय में मौजूद कर्मचारी सजग थे और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ढाई हजार वर्ष पुरानी ‘ममी’ सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान को सुरक्षित करने का कार्य किया।

कल्ला ने म्यूजियम के अंडरग्राउंड में रिकार्ड रूम, स्टोर रूम और अन्य विभागों के साथ गैलरीज में जाकर बारिश में भीगे रिकार्ड को रिकवर करने के प्रयासों की जानकारी ली। मौके पर पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा और संग्रहालय के अधिकारियों ने बारिश से हुए नुकसान के बाद रिकार्ड को फिर से दुरुस्त करने के प्रयासों से अवगत कराया।

Related posts

जयपुर की खासाकोठी में हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटकों ने जमकर खेली होली, देशी गीतों पर किया डांस, मटका दौड़ और साफा बाँधने की प्रतियोगिता में की सहभागिता

Clearnews

झमाझम बरसात से भीगा गुलाबी शहर, अगले 4-5 दिन जारी रहेगा बरसात का दौर : मौसम विभाग

Clearnews

जयपुर में फागोत्सव: अराध्य देव गोविंददेवजी के दरबार में सजने लगी हैं महारास की झांकियां..

Clearnews