जयपुर

खड्डा बस्ती के 12 प्लॉट बेचकर जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने कमाए 17 करोड़

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज ने गुरुवार को ई ऑक्शन के जरिए खड्डा बस्ती साकेत कॉलोनी के 12 प्लॉटों की बिक्री की। कोरोना लॉकडाउन के कारण आर्थिक मंदी और जमीनों के भावों में भारी कमी के बावजूद निगम को इस ऑक्शन से 17 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार खरीदारों ने इस नीलामी में काफी रुचि दिखाई और एक प्लॉट तो रिजर्व प्राइज से दोगुने दामों में बिका। निगम की ओर से इन प्लॉटों की रिजर्व प्राइज 60 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई थी, लेकिन 167 वर्गमीटर के प्लॉट बी-27 की बोली 1 लाख 29 हजार 310 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर पर छूटी। यह प्लॉट 2 करोड़ 16 लाख 23 हजार रुपए में बिका।

निगम सूत्रों के अनुसार अन्य प्लॉटों की बोली 63 हजार से 81 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर के भावों में छूटी। उल्लेखनीय है कि खड्डा बस्ती में पहले कच्ची बस्ती बसी हुई थी। पिछले बोर्ड में इस बस्ती को यहां से हटाया गया था और इसके सर्वेधारियों को जयसिंहपुरा खोर में बसाया गया था।

Related posts

बेणेश्वर धाम में बनेगा 132 करोड़ की लागत से हाईलेवल पुल

admin

कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार के नए दिशा-निर्देश, शनिवार-इतवार को होगा पूर्ण वीकेंड कर्फ्यू

admin

प्रशासन गांवों तथा शहरों के संग (administration with the villages and cities) अभियान (campaign) से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की योजनाओं (schemes) का आमजन को मिलेगा लाभ

admin