जयपुर। गुलाबीनगर में आज 17 अक्टूबर को दो अलग-अलग जगहों पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदातें हुईं। पहले तो कार सवार बदमाशों ने मानसरोवर इलाके में आईसीआईसीआई बैंक के बाहर सीक्युरिटी गार्ड को गोली मारकर करीब 26 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यापारी के प्रतिष्ठान से भी करीब 80 लाख रुपए के आभूषणों लूट को अंजाम दिया गया
मानसरोवर में नकाबपोश लुटेरों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारी
बैंक व पुलिस सूत्रों ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने करीब 26 लाख रुपए लूटे। दोपहर करीब दो बजे हुई एटीएम में कैश डालने वाली वैन बैंक शाखा के बाहर पहुंची। वैन से कर्मचारी एटीएम में रुपए डालने के लिए बाहर निकले कि एक लग्जरी कार में सवार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंच गए। बदमाशों ने दो-तीन गोलियां दागीं। इसमें एक गोली कैश वैन में मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड को लगी। उसके घायल होने का बाद बदमाशों रुपयों को बैग में भरकर कार में फरार हो गए। वारदात का पता चलने पर डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को बदमाशों की गाड़ी के नंबर हाथ लगे हैं और इसी आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
मुरलीपुरा में एक ज्वैलर की दुकान पर लूट
उधर, दादी का फाटक में मुरलीपुरा थाना स्थित ज्वैलरी की एक दुकान से लुटेरे करीब 80 लाख रुपए की ज्वैलरी लेकर भाग गए। दिनदहाड़े श्रीबालाजी ज्वैलर नाम की से दुकान से हुई लूट खबर लिखे जाने तक पूरा विवरण नहीं मिल सका है। लेकिन, इन दो घटनाओं के बाद से शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और लुटेरों का पता लगाने के प्रयास तीव्र हो गए हैं।