जयपुर

जैसलमेर (Jaisalmer) के चार ब्लॉकों (Blocks) में 315 मिलियन टन (Million Ton) से अधिक के सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन (Cement Grade Lime Stone) के भण्डार, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट

राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) विभाग की नई खोज में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन (Cement Grade Lime Stone) के विशाल भंडार मिले हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल को सचिवालय में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया के अधिकारियों ने जैसलमेर के चार स्थानों मेंं सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन भण्डारों की खोज रिपोर्ट सौंपी।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जीएसआई की खोज में जैसलमेर के चार ब्लॉकों में 315.235 मिलियन टन (Million Ton) सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भंडार मिलने की संभावना है। अब राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट का परीक्षण कर इन क्षेत्रों में प्लॉट विकसित कर नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।

अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राज्य में खनिज खोज और खनन कार्यों में गति लाने पर जोर है। गहलोत ने केन्द्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी सेे पिछले दिनों 22 जुलाई को वर्चुअल बैठक के दौरान खनिज खोज कार्य में गति लाने और समय पर रिपोर्ट जारी कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की थी।

अग्रवाल ने बताया कि जीएसआई ने जैसलमेर के 13 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में लाइम स्टोन के भण्डारों की खोज की है। रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर के लखमानोंं की ढ़ाणी में 4.60 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में करीब 18.012 मिलियन टन, जैसलमेर के ही कुइंयाला साउथ में 3.20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र मेेंं 29.82 मिलियन टन, जैसलमेर की ही मियों की ढ़ाणी ईस्ट ब्लॉक ए के 2.50 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 67.033 मिलियन टन और मियों की ढ़ाणी नार्थ में 200.37 मिलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन के भंडार होने की संभावना रिपोर्ट दी है।

Related posts

राजस्थान में सस्ती बजरी उपलब्ध करवाने का ‘खास प्लान’

Clearnews

ऑक्सीजन ट्रकों के ट्रेनों में लोडिंग/अनलोडिंग के लिए रेलवे ने 1 दिन में बनाया रैंप

admin

Rajasthan: कॉन्स्टेबल भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के 56 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, राजस्थान के मूल निवासी होंगे पात्र

Clearnews