जयपुर

मंत्रीमंडलीय उप समिति (Ministerial sub- committee) की बैठक में बोर्डों के गठन (formation of boards) और नई नीति (new policy) बनाने के निर्देश

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में बुधवार को जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के सम्बंध में गठित मंत्रीमंडलीय उप समिति (ministerial sub-committee) की बैठक शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में राज्य सरकार के 25 अलग-अलग विभागों से सम्बंधित जन घोषणा पत्र के कार्यवाही प्रारम्भ (टास्क इनिशिएटेड) और काय्र प्रगतिरत (टास्क इन प्रोग्रेस) श्रेणी के 47 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करते हुए प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ. कल्ला और सदस्यगण कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने इन बिंदुओं की प्रगति के बारे में फीडबैक लेते हुए आगामी कार्यवाही के बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने मंत्रीमंडलीय उप समिति के समक्ष इन बिंदुओं के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।

डॉ. कल्ला ने जन घोषणा पत्र में विभिन्न विभागों के तहत बोर्ड के गठन और नई नीति (new policy) बनाने से सम्बंधित बिंदुओं को अलग करते हुए उनका प्राथमिकता से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। आयोजना विभाग के शासन सचिव को निर्देश दिए कि जन घोषणा पत्र में ऐसे बिंदु जिनमें भारत सरकार के स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है, उनकी प्रगति की अलग से मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में समिति के सदस्यों और विभागीय अधिकारियों की ओर से घोषणा पत्र से सम्बंधित बिंदुओं के वर्तमान परिस्थिति में क्रियान्वयन के बारे में सुझाव भी दिए गए।

बैठक में सभी जिलों में यूथ हॉस्टल (youth hostel) बनाने से सम्बंधित बिंदु पर चर्चा के दौरान कल्ला ने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स को इस बारे में अपने जिले में जमीन आवंटित करने के बाद इस सम्बंध में भारत सरकार को पत्र लिखकर सूचित करने के लिए निर्देशित किया जाए।

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले अल्प वेतन भोगी कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का प्रारूप आगामी एक माह में बनाने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग तथा मसाला बोर्ड गठन के लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए गए।

इसके अलावा बैठक में लघु एवं सीमांत किसानों के पशुधन बीमा के सम्बंध में भारत सरकार से फॉलो-अप कर योजना को अतिशीघ्र लागू करने, युवा संवाद/युवा संसद कार्यक्रम को आगे बढ़ाने और सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाने सहित अन्य बिंदुओं की प्रगति के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।

Related posts

राजस्थान में 3 लाख से अधिक आधार नंबर वोटर आईडी से जुड़े

admin

चित्तौड़गढ़ में महाबलिदानी पन्नाधाय का बनेगा पेनोरमा

admin

आधी रात बंद होगी चांदपोल बाजार की एक तरफ की सड़क

admin