जयपुर

जैसलमेर (Jaisalmer) में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट तालिबान (Taliban) नाम की टीम के खेलने पर तनाव (Tension), ग्रामीणों की नाराजगी के बाद आयोजकों ने टीम पर लगाया प्रतिबंध (Ban)

इन दिनों खबरों में दो ही नाम हैं एक अफगानिस्तान और दूसरा अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला आतंकी संगठन तालिबान Tension)। अफगानिस्तान में आमजन पर तालिबान आतंकी जिस तरह के जुल्म ढा रहे हैं, उनकी दुनिया के देशों में थू-थू हो रही है। लेकिन, इस तालिबान के प्रति सहानुभूति रखने वाले भी कम नहीं है।

राजस्थान के जैसलमेर (Jasalmer) जिले के भनियाना गांव में चल रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट में तालिबान नाम क्रिकेट टीम को खिलाये जाने पर तनाव (Tension) हो गया है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजकों ने ‘तालिबान’ नाम की टीम टूर्नामेंट से हटा दिया है। आयोजकों ने माफी मांगते हुए स्पष्टीकरण दिया है कि इस टीम को गलती से शामिल किया गया था।

उल्लेखनीय है कि भनियाना गांव राजस्थान का पाकिस्तान की सीमा के निकट पोखरण से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पोखरण फायरिंग रेंज के निकट इस गांव के आसपास के क्षेत्र को संवेदनशील माना जाता है। यहां नियमित रूप से सैनिकों की आवाजाही रहती है।

आयोजकों की ओर से तालिबान टीम के बारे में बताया गया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले मैच के बाद ही इस टीम को हटा दिया गया और उस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। आयोजकों ने अपनी गलती मानते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी है और कहा कि आइंदा इस तरह की गलती नही होगी।

Related posts

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों (Health Camps) का शुभारंभ (inaugurated), ग्राम पंचायत मुख्यालयों (Gram Panchayat Headquarters) पर लगेंगे 12 हजार शिविर

admin

सांभर झील क्षेत्र (Sambhar lake area) में संदिग्ध गतिविधि (suspicious activity) पर वन विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज (Case filed )

admin

महाराणा प्रताप का संघर्ष भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी: सीएम गहलोत

Clearnews