जयपुर

जैसलमेर (Jaisalmer) में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट तालिबान (Taliban) नाम की टीम के खेलने पर तनाव (Tension), ग्रामीणों की नाराजगी के बाद आयोजकों ने टीम पर लगाया प्रतिबंध (Ban)

इन दिनों खबरों में दो ही नाम हैं एक अफगानिस्तान और दूसरा अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला आतंकी संगठन तालिबान Tension)। अफगानिस्तान में आमजन पर तालिबान आतंकी जिस तरह के जुल्म ढा रहे हैं, उनकी दुनिया के देशों में थू-थू हो रही है। लेकिन, इस तालिबान के प्रति सहानुभूति रखने वाले भी कम नहीं है।

राजस्थान के जैसलमेर (Jasalmer) जिले के भनियाना गांव में चल रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट में तालिबान नाम क्रिकेट टीम को खिलाये जाने पर तनाव (Tension) हो गया है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजकों ने ‘तालिबान’ नाम की टीम टूर्नामेंट से हटा दिया है। आयोजकों ने माफी मांगते हुए स्पष्टीकरण दिया है कि इस टीम को गलती से शामिल किया गया था।

उल्लेखनीय है कि भनियाना गांव राजस्थान का पाकिस्तान की सीमा के निकट पोखरण से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पोखरण फायरिंग रेंज के निकट इस गांव के आसपास के क्षेत्र को संवेदनशील माना जाता है। यहां नियमित रूप से सैनिकों की आवाजाही रहती है।

आयोजकों की ओर से तालिबान टीम के बारे में बताया गया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले मैच के बाद ही इस टीम को हटा दिया गया और उस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। आयोजकों ने अपनी गलती मानते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी है और कहा कि आइंदा इस तरह की गलती नही होगी।

Related posts

देश में 12 हजार करोड़ की 25 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, राजस्थान के जयपुर, बाड़मेर एवं फालना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ

Clearnews

विधानसभा के घेराव को लेकर निकली भाजपा पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार, बेरिकेट से गिरने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष घायल, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बेरिकेट उखाड़े

admin

1976 में इंदिरा गांधी के कारण जिन पटवा हवेलियों को संरक्षित किया गया, कांग्रेस सरकार में उन्हीं हवेलियों की सूरत बिगाड़ने में जुटा पुरातत्व विभाग

admin