कोरोनाजयपुर

जरूरतमंद 4.14 लाख परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क खाद्यान्न

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे 4 लाख 14 हजार जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा के रूप में प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम गेहूं तथा प्रति परिवार एक किलोग्राम दाल नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।

गहलोत ने इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 37.74 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने कोरोना महामारी के कारण आजीविका संकट का सामना कर रहे ऐसे निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिन्हें खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता है तथा जो किन्हीं कारणों के चलते पूर्व में हुए सर्वे से वंचित रह गए थे।

मुख्यमंत्री के इस निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से 22 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान कराए गए पुन: सर्वे में 4 लाख 14 हजार 303 परिवारों के 15 लाख 36 हजार 28 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्यमंत्री ने इन सभी को प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम गेहूं तथा प्रति परिवार एक किलो दाल निशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

तीसरी लहर (3rd wave) को लेकर गहलोत की जनता (citizens) को चेतावनी, सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) की पालना करें

admin

देश भर में मनायी गयी मकर संक्रांति (Makar sankaranti), जयपुर (Jaipur) और अहमदाबाद (Ahemdabad)में जमकर हुई पतंगबाजी (kite flying)

admin

घाट की गूणी स्थित प्राचीन छतरियों पर संकट के बादल, 8 महीने बाद भी नहीं हो पाई टूटी छतरी की मरम्मत

admin