जयपुर

जयपुर में निर्माणाधीन (Under construction) इमारत की दीवार (building wall) गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 4 गंभीर घायल

राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में निर्माणाधीन (Under construction) इमारत की दीवार (building wall) गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोग दीवार के नीचे दब गए। जिनमें से तीन लोगों मौत हो गई और वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सांगानेर सदर थानाधिकारी हरीपाल सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित वाटिका में ग्वार ब्राह्मण गांव में गिरीश नाम के एक व्यक्ति के मकान का निर्माण चल रहा था। दोपहर के समय मजदूर दीवार की चुनाई का कार्य कर रहे थे। दीवार ताजा होने के कारण अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर दब गए।

मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जहां सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और वहीं चार गंभीर हालत में है। हादसे के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है

Related posts

नहीं सहेगा राजस्थान: 1 अगस्त को सचिवालय घेरेंगे भाजपाई

Clearnews

घर-घर में औषधीय पौधों (medicinal plants)को उगाने में सहयोगी बनें बच्चे (children) और अभिभावक (parents)

admin

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

admin