राजस्थान के अलवर से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार (Senior Journalist) और साहित्यकार ईशमधु तलवार (Ishmadhu Talwar) का आज सुबह निधन हो गया है। इस समाचार के मिलने के साथ ही पत्रकारिता जगत (Journalism World) में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर की देर रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। यद्यपि परिजन उन्हें तुरंत ही अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।
क्लीयरन्यूज डॉट लाइव उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि व्यक्त करता है। तलवार को समाजवादी मूल्यों का सच्चा पैरोकार माना जाता रहा है। पत्रकार जगत में उन्हें समाजवादी मूल्यों का सच्चा कलमकार कहा जाता था। ईशमधु तलवार जयपुर के प्रतिष्ठित पिंक सिटी प्रेस क्लब के तीन बार और राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के दो बार अध्यक्ष रहे हैं। ईशमधु तलवार हिंदी पत्रकारिता के वो जाना-पहचाना नाम थे जो पत्रकारिता के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे। वे अनेक पत्रकारों के गुरू और मार्गदर्शक भी रहे। उन्हें कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, पिंक सिटी प्रेस क्लब व राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रहे श्री ईश मधु तलवार के आकस्मिक निधन की जानकारी दुखद है. ईश्वर शोकाकुल परिजनों एवं स्व. श्री तलवार के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.।
तलवार के निधन पर चिकित्सा व जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी गहरा शोक जताया है। डॉ शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि ईशमधु जी के निधन से पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने श्री तलवार आत्मा की शांति व शोकसंतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है।