जयपुर

जो बाइडेन होंगे अमरीका के 46वें राष्ट्रपति

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमरीका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। उन्हें राष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं। जीत की खबरों के बाद बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, “अमरीका, आपने देश के नेतृत्व के लिए मुझे चुना इसलिए मैं बहुत सम्मानित अनुभव कर रहा हूं। आगे काम कठिन होगा लेकिन मैं वायदा करता हूं कि आपने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा। चाहे आपने मुझे वोट दिया है या नहीं लेकिन मैं सभी देशवासियों का राष्ट्रपति रहूंगा।“  उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया में आगे चल रहे थे लेकिन मेल इन बैलेट की गिनती हुई तो जो बाइडेन ने बढ़त बना ली। इस तरह जो बाइडेन की जीत सुनिश्चत हो गई और तय हो गया कि वाइट हाउस की बागडोर उनके हाथ में होगी।


जोसेफ रॉबनेट बाइडेन जूनियर यानी जो बाइडेन

नवंबर महीने की 20 तारीख 1942 में जन्मे अमरीका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन का पूरा नाम जोसेफ रॉबनेट बाइडेन जूनियर है। उनके पिता जोसेफ रॉबनेट बाइडेन कैथोलिक आयरिश मूल के थे और उनकी मां का नाम कैथरीन यूजीन फिननेगन था। बाइडेन कुल तीन भाई और एक बहन हैं। जिनमें जो सबसे बड़े थे। जो बाइडेन ने अपनी शिक्षा क्लेमॉन्ट में आर्चर अकादमी में पाई। उन्होंने डेलावेयर विश्वविद्यालय इतिहास और राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है। यहीं से उनके राजनीतिक जीवन की यात्रा शुरू हुई और 1972 में वे डेलावेयर से ही डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पहली बार सीनेटर चुने गए थे। वे दो बार 2008 व 2012 में अमरीका के उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं।

Related posts

कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन पर राजस्थान विधानसभा में हाथापाई..!

Clearnews

इलेक्ट्रॉनिक चैनल (Electronic Channel) ‘तेज खबर’ का रिपोर्टर (Reporter) बन रैकी करके चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला नामी बदमाश सायर मीणा गिरफ्तार

admin

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का सावधानी बरतने का संदेश और जिस आरयूएचएस अस्पताल में वे भर्ती वहीं पर बरती जा रही लापरवाही

admin