जयपुरराजनीति

कटारिया ने लिखा पुलिस महानिदेशक को पत्र

जयपुर। पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की है कि भाजपा प्रवक्ता की ओर से दर्ज कराए गए परिवाद पर एफआईआर दर्ज की जाए।

कांग्रेस के बागी विधायकों के ऑडियो टेप वायरल होने के बाद भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अशोक नगर थाने में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणजीत सुरजेवाला, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के खिलाफ परिवाद दिया था।

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं ने आमजन की निजता को भंग कर, भारतीय तार अधिनियम का उल्लंघन किया है। भाजपा की ख्याति को क्षति पहुंचाने, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर राष्ट्रद्रोह जैसे अपराध में फंसा देने जैसे बयान दिए थे। इस संबंध में 17 जुलाई को परिवाद दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में न तो एफआईआर दर्ज की है और न ही कोई कार्रवाई की है।

Related posts

श्रीराम सिंह बने एथलीट कमीशन के चेयरमैन

admin

मुख्यमंत्री गहलोत ने की सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा, कहा बजट घोषणाएं समयबद्ध रूप से पूरी हों, इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएं

admin

जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Best Performance) पर 2 सम्भागीय आयुक्त (Divisional Commissioner), 3 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 5 जिला कलक्टर और 5 अधीक्षण अभियंताओं को सम्मानित करेगा

admin