कृषिजयपुर

राजस्थान में खरीफ (Kharif)के लिए बीज (Seed) की आपूर्ति शुरू, तिलहन (Oil seeds) के 90 हजार और दलहन (Pulses seeds) के 2.45 लाख मिनी किट किसानों को बंटेंगे

राजस्थान में खरीफ (Kharif) सीजन के लिए जिलावार तिलहन (Oil seeds) एवं दलहन (Pulses seeds) फसलों के मिनी बीज किट की आपूर्ति शुरू हो गई है। इस साल तिलहन के 90 हजार 500 तथा दलहन के 2 लाख 45 हजार 650 मिनी बीज किट किसानों को बांटे जाएंगे।

कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन एवं दलहन) के तहत राज्य में मूंग के 2 लाख 6 हजार 900, सोयाबीन के 82 हजार 500, अरहर के 20 हजार, उड़द के 18 हजार 750 एवं मूंगफली के 8 हजार मिनी किट लघु एवं सीमांत किसानों को वितरित किए जाएंगे। इसके लिए जिलावार मांग अनुसार आवंटन कर आपूर्ति करना प्रारम्भ कर दिया गया है।

सम्बंधित एजेंसियों को आगामी 15 जून तक आवंटित सभी मिनी किट्स की आपूर्ति पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रति मिनी किट में सोयाबीन का 8 किलो, मूंगफली का 20 किलो तथा अरहर, उड़द एवं मूंग का 4-4 किलो बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

कटारिया ने जिलावार आवंटन की जानकारी देते हुए बताया कि सोयाबीन के बूंदी जिले को 49 हजार 200, उदयपुर को 20 हजार 500, भीलवाड़ा को 6 हजार 300, सवाई माधोपुर को 6 हजार तथा टोंक एवं राजसमन्द जिले को 250-250 मिनी बीज किट आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार मूंगफली के बीकानेर को 2 हजार 800, जोधपुर को 2 हजार 50, चूरू को 1 हजार 100, बाड़मेर को 700, जयपुर को 500, जैसलमेर को 450 एवं सीकर को 400 मिनी बीज किट आवंटित किए गए हैं।

मूंग के अजमेर 12 हजार, अलवर 1 हजार 800, बांसवाड़ा 3 हजार 900, बारां 11 हजार, बाड़मेर 8 हजार 800, भरतपुर, प्रतापगढ़ एव राजसमन्द 2-2 हजार, भीलवाड़ा 21 हजार, बीकानेर 12 हजार 700, बूंदी 27 हजार 500, चित्तौडग़ढ़ एवं सिरोही 2800-2800, चूरू 17 हजार, दौसा 1 हजार 300, झालावाड़, उदयपुर, धौलपुर, डूंगरपुर एवं कोटा को 500-500, झुंझुनूं 11 हजार 400, जोधपुर 10 हजार, करौली 2 हजार 500, नागौर 18 हजार, पाली 8 हजार, सवाई माधोपुर 1 हजार, गंगानगर 2 हजार 400, हनुमानगढ़ 1 हजार 200, जयपुर 6 हजार, जैसलमेर 1 हजार 500, जालोर 4 हजार 500, टोंक 800 एवं सीकर को 8 हजार 500 मिनी बीज किट आवंटित किए गए हैं।

कटारिया ने बताया कि उड़द का भीलवाड़ा को 3 हजार 300, बूंदी 3 हजार, टोंक 2 हजार, बारां 1 हजार 800, कोटा 1 हजार 750, अजमेर 1 हजार 500, सवाई माधोपुर 1 हजार 250, झालावाड़ 1 हजार 50, जयपुर, अलवर एवं डूंगरपुर 500-500, बांसवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ 300 तथा पाली, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सिरोही एवं उदयपुर जिले को 200-200 मिनी बीज किट का आवंटन किया गया है।

अरहर के बांसवाड़ा को 8 हजार 700, उदयपुर 4 हजार, डूंगरपुर 2 हजार 300, अलवर 600, गंगानगर एवं हनुमानगढ़ 545-545, धौलपुर 500, प्रतापगढ़ 435, अजमेर 400, चित्तौडगढ़ 375, झालावाड़ 350, करौली 300, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर एवं जोधपुर को 200-200 तथा कोटा जिले को 150 मिनी बीज किट आवंटित किए गए हैं।

Related posts

Rajasthan: कलेक्टर पर गिरी गाज..! 25 लाख रुपये रिश्वत के आरोप में पद से हटाया

Clearnews

उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की तालिबानी हत्या

admin

टेक्सटाइल, रक्षा एवं उड्डयन क्षेत्र में होगा 4000 करोड़ रुपए का निवेश

admin