जयपुरप्रशासन

खाटूश्याम मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में खाटूश्याम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में शुक्रवार को शासन सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गालरिया ने कहा कि खाटूश्याम मंदिर में फाल्गुन मेले और प्रत्येक माह की एकादशी को लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ आते है। इस कारण इतने बड़े जन समूह को व्यवस्थित करना मंदिर और जिला प्रशासन के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बजट 2023-24 में 32 करोड़ रुपए के समर्पित कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की थी। इसके लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रस्तावित 3.50 किलोमीटर की लंबाई के इस कॉरिडोर निर्माण के साथ ही आवश्यक जन सुविधाएं भी विकसित की जा सकेगी और विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मेले के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ता उपलब्ध होगा।

Related posts

जैसलमेर के रामगढ़ लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर नीलामी, 50 साल में मिलेगा 3255 करोड़ का राजस्व

admin

राजस्थान में ऑक्सीजन उपलब्धता की स्थिति बेहतर, टैंकर्स की संख्या 22 से बढ़कर 38 हुई

admin

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (world heritage city) घूमने आओ तो जरा संभलकर, जौहरी बाजार (johari bazar) में बरामदे का प्लास्टर गिरा, पर्यटक (tourist) घायल

admin