जयपुरताज़ा समाचार

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद कोहली (Kohli) ने छोड़ी (relinquished) कप्तानी (captaincy)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  से तीसरे टेस्ट में हार और 2-1 से श्रृंखला गंवाने के बाद विराट कोहली (Kohli)  अब पूर्व कप्तान हो गये। उन्होंने इस हार के दूसरे दिन ट्वीट कर शनिवार, 15 जनवरी 2022 को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी (captaincy) छोड़ने (relinquished) की घोषणा की। इस तरह उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में तीन महीनों के दौरान ही कप्तानी छोड़ दी।

कोहली ने अपने 23 पंक्तियों के अग्रेजी में लिखे संदेश में पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया किंतु उन्होंने पूर्व कोच अनिल कुंबले और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का नाम भी नहीं लिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ मैंने सात वर्षों तक टीम इंडिया को सही दिशा में ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैंने अपना काम पूरी निष्ठा से किया और कुछ भी नहीं छोड़ा। सभी चीजें एक समय पर आकर रुक जाती हैं। मेरे लिए भी अब बतौर टेस्ट कप्तान रुकने का यही समय है। इस सफर में मेरे लिए कई अच्छे पल आए और बुरे पल भी देखने को मिले लेकिन मैंने कभी कोशिश में कमी नहीं की और टीम पर विश्वास करना नहीं छोड़ा। मैंने हमेशा मैदान पर 120 फीसदी देने का प्रयास किया है। अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं तो मुझे लगता है कि ऐसा करना सही नहीं है। मेरा दिल पूरी तरह साफ है और मैं अपनी टीम के साथ बुरा नहीं कर सकता।’ 

उन्होंने लिखा, ‘मैं बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने साथियों का भी धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने पहले दिन से ही मुझ पर भरोसा किया। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में अपने हथियार नहीं डाले। साथियों ने मेरे सफर को यादगार और खूबसूरत बना दिया। रवि भाई (रवि शास्त्री) और सपोर्ट स्टाफ इस सफर में इंजन की तरह थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लगातार ऊंचा उठाया। सबने मेरे सपने को वास्तविकता में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में सबसे ज्यादा शुक्रिया मैं महेंद्र सिंह धोनी को कहना चाहता हूं। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर मेरे ऊपर भरोसा जताया और इस लायक मुझे समझा कि मैं क्रिकेट को आगे लेकर जा सकता हूं।’

Related posts

शिक्षण संस्थान खोलने के संबंध में मंत्री समूह (Group of Ministers) की बैठकः उच्च शिक्षा संस्थानों (Higher Education institutions) में कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा

admin

राजस्थान में 3 लाख से अधिक आधार नंबर वोटर आईडी से जुड़े

admin

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों का जलवा, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने जीता स्वर्ण, नोएडा के डीएम सुहास यथिराज (Noida DM Suhas Yathiraj) ने रजत और मनोज सरकार ने जीता कांस्य पदक

admin