खेल

लक्ष्य व प्रियांशी को जयपुर बॉल बैडमिंटन टीम की कमान

हनुमानगढ़ में आयोजित हो रही राजस्थान राज्य जूनियर बॉल बैडमिटन चैंपियनशिप के लिए लक्ष्य बंधिवाल और प्रियांशी शर्मा को जयपुर बॉल बैडमिटन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बालक वर्ग की टीम में लक्ष्य बंधीवाल (कप्तान) पुलकित पारीक (उप कप्तान), पंकज शर्मा, आदित्य शर्मा, चिराग सैनी, मैथ्यू, नूर मोहम्मद, हर्ष भारद्बाज, मोहम्मद अकील, सोहेल शामिल हैं। इनके कोच लक्ष्मीकांत शर्मा और मैनेजर  शौकत अली मंसूरी हैं।

बालिका वर्ग  की टीम में प्रियांशी शर्मा (कप्तान)  हर्षिता यादव ( उप कप्तान) निकिता कंवर, कोमल सेन, हर्षिता जुनवाल, नाजिया खान, कनीज, खुशी जैन, श्रृष्टि जैन, फराह खान शामिल हैं। इस वर्ग की कोच  खुशबू सिद्दीकी और मैनेजर राखी रानवा हैं।

शूटिंगः अनंत, सर्वेश्वरी चौहान व आदित्य टॉप पर

अनंतजीत सिंह

जयपुर स्थित जगतपुरा शूटिंग रेंज पर आयोजित 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन राजस्थान के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन किया। जयपुर के अनंतजीत सिंह नरूका ने स्किट आईएसएसएफ सीनियर पुरुष वर्ग में 48 का स्कोर बनाकर टॉप पर रहे। राजस्थान के ही दक्षेश्ववर सिंह व उमरदीन ने 44 व 41 का स्कोर बनाया। स्किट सीनियर महिला वर्ग में राजस्थान की माहेश्वरी चौहान व सर्वेश्वरी कुमारी 48 व 41 अंकों के साथ पहले व तीसरे स्थान पर रहीं। इस वर्ग में यूपी की अरीबा खान 47 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

आदित्य सिंह

इसी प्रकार राजस्थान के विक्रम सिंह और बलराम सिंह ने स्किट सीनियर एनआर वर्ग में 23 व 21 का स्कोर बना कर पहले दो स्थानों पर कब्जा जमाया हुआ है। हरियाणा के विश्वजीत सांधु 19 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। स्किट सीनियर एनआर महिला वर्ग में राजस्थान की ही यूहीना सांगा और यशस्वी राठौड़ ने 21 व 20 के स्कोर के साथ टॉप 2 स्थान पर कब्जा जमाया है। इस टूर्नामेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल व शॉटगन स्किट की स्पर्धाएं हुई जिसमें शॉटगन एनआर स्किट के एक-एक राउंड और आईएसएसएफ स्किट स्पर्धा के दो-दो राउंड हुए। शेष राउंड के मैच अगले दो दिन में होंगे।

जयपुर ने नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीते 11 पदक

जयपुर टीम ने कूच बिहार में आयोजित 30वीं राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, महिला और मास्टर्स स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में ग्यारह पदक हासिल किए। विष्णु जादोन, अमित शर्मा, रिकी चौधरी, आकांशा मेगवानी ने स्वर्ण पदक  हासिल किये। दीपेंद्र पल्सानिया  मुकेश राजपूत, आशा कुमावत, मयंक कुमावत (मास्टर्स), मानवेंद्र सिह ने कांस्य पदक प्राप्त किये।

Related posts

एशिया कप के इतिहास में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने का इरफान पठान का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा ने तोड़ा..!

Clearnews

शटलर्स वैलेंटाइन वर्ष-2021 में स्पाउस श्रेणी की प्रतियोगिता प्रीतम और वर्षा ने जीती, प्रतीक सूद और शालिनी उपविजेता रहे

admin

कृष्णा पूनिया और गोपाल सैनी एएफआई की चयन समिति के सदस्य मनोनीत

admin