जयपुरराजनीति

माकपा विधायक पूनिया एक साल के लिए पार्टी से निलंबित


जयपुर। राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर मतदान करने के कारण माकपा ने अपने विधायक बलवान पूनिया को एक वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पूनिया को सात दिनों में अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। माकपा के प्रदेश में दो विधायक हैं।


कामरेड बलवान पूनिया के मामले में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की बैठक सोमवार को जयपुर के मजदूर भवन में आयोजित की गई। पार्टी के राज्य सचिव अमराराम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी के निर्णय के विरुद्ध बलवान पूनिया ने मतदान किया है। इसके लिए उन्हें 1 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया और नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा गया है।
कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान नहीं करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन पूनिया ने निर्देशों के खिलाफ जाकर मतदान किया।

Related posts

निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश में 8 राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना

Clearnews

पुष्कर पशु मेला निरस्त, पशुपालकों से भी नहीं आने का आग्रह

admin

कांग्रेस बनाएगी 50 लाख डिजिटल सदस्य, सदस्यता के लिए विधायकों के चिंतन शिविर में होगा मंथन

admin