जयपुरताज़ा समाचार

महिला हॉकी (Women’s Hockey) में हम भले ही पदक (Medal) से चूक गये (Missed Out) लेकिन इस टीम में नया भारत (New India) नजर आता हैः पीएम मोदी

संभवतः ऐसा पहली बार है कि देश के किसी प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की खेलों के शुरू होने से पहले और बाद में भी उनके खेल की सराहना की हो। गुरुवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पुरुषों की भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और उनसे बातचीत की। आज यानी शुक्रवार 6 अगस्त को उन्होंने देश की महिला हॉकी (Women’s Hockey) टीम के कांस्य पदक (Medal) चूकने पर भी टीम की खिलाड़ियों से बात की और उन्हें अच्छे खेल की शाबाशी देते पदक चूकने पर ढांढ़स बंधाया।   

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि महिला हॉकी टीम पदक हासिल करने से भले ही चूक गई लेकिन इस टीम में नये भारत (New India) की झलक मिलती है, ऐसा भारत, जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और नित नयी मंजिलें हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में हम अपनी महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को यादों में संजोकर रखेंगे।

अपने कुछ ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है,  “हम #टोक्यो 2020 में अपनी महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने पूरे खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के प्रत्येक सदस्य को जबरदस्त साहस, कौशल और तालमेल का वरदान प्राप्त है। भारत को इस बेहतरीन टीम पर गर्व है।

महिला हॉकी टीम पदक से भले ही चूक गई, लेकिन इस टीम में नया भारत नजर आता है – ऐसा भारत, जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और नित नई ऊंचाइया हासिल करते हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण यह है कि #टोक्यो 2020 में उनकी सफलता भारत की युवा बेटियों को प्रेरणा देगी कि वे हॉकी को अपनायें और उसमें महारत प्राप्त करें। इस टीम पर गर्व है।”

Related posts

जयपुर के लक्ष्मीनारायण मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी ज्येष्ठ पूर्णिमा

Clearnews

दुबई में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित उद्योगपति कोठारी का जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन ने किया अभिनंदन

admin

जयपुर में 40 फीट रोड पर बना दी 8 मंजिल इमारत, सीएम से शिकायत के बाद एक्शन

Clearnews