जयपुरमौसम

राजस्थान में इन जिलों में होगी भारी बारिश

मानसून आने के बाद लगातार चल रहा भारी बारिश का दौर आज से थम जाने वाला है। मौसम केन्द्र के अनुसार उत्तरी जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून आने के बाद लगातार चल रहा भारी बारिश का दौर सोमवार से थमेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार उत्तरी जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर से शिफ्ट हुई है। इसके असर से उत्तरी जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम केन्द्र के अनुसार आठ और नौ जुलाई बारिश की गतिविधियों में कम आएगी। इसके अलावा दस जुलाई को फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा।
इधर, रविवार को 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान कई और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, करौली, जयपुर, डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुरोत, करौली में 137 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के तारानगर, चूरू में 141 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इसके अलावा श्रीगंगानगर में 84, पिलानी में 41।6 मिलीमीटर बारिश हुई।

Related posts

कांग्रेस (Congress) में जंग (war) खत्म लेकिन तलवारें (swords) अभी नहीं गईं म्यान (sheath) में

admin

पेट्रोलियम अन्वेषण कार्य में लाई जाएगी तेजी

admin

भाजपा (BJP) युवा मोर्चा (youth wing) कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, अजा एवं जजा (SC ans ST) पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में कलेक्ट्रेट सर्किल (collectorate circle) दे रहे थे धरना

admin