जयपुर

मुख्यमंत्री ने किया आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना मकान हो। राज्य सरकार लोगों का यह सपना साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए राजस्थान आवासन मंडल गुणवत्ता, समयबद्धता और विस्तार पर फोकस करते हुए इस दिशा में मिशन भावना के साथ काम करे।

गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं, 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने राणा सांगा मार्केट, प्रताप नगर का भी शुभारंभ किया। उन्होंने गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बनाए गए एप आएचबी सजग को लांच किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवासन मंडल जनता की अपेक्षाओं के साथ ही आबादी के अनुरूप प्रदेशभर में आवासीय योजनाओं के लिए मास्टर प्लानिंग करे। नई परियोजनाओं पर गहलोत ने कहा कि इनसे न केवल लोगों को छत मिलेगी, बल्कि पार्किंग, कोचिंग हब, ओपन जिम, ओपन थियेटर, फूड कोर्ट, वॉक वे जैसी सुविधाएं भी मिलेगी।

पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत

मुख्यमंत्री ने मानसरोवर के सिटी पार्क में रोपण करने के लिए दो कल्पवृक्ष के पौधे आयुक्त को सौंपकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने धारीवाल और अरोड़ा को सिटी पार्क में रोपित करने के लिए रुद्राक्ष के पौधे भी भेंट किए। सिटी पार्क में करीब 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

नगरीय विकास और आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सरकार की जन हितैषी सोच का ही परिणाम है कि जयपुर में सिटी पार्क जैसे बड़े उद्यान की परियोजना मूर्त रूप ले रही है। कमजोर वर्गों के लिए अपने मकान का सपना साकार हो रहा है। मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि विगत दस माह में मंडल ने विभिन्न आवासीय एवं वाणिज्यिक संपत्तियों का विक्रय कर 1400 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है।

इन आवासीय योजनाओं का शुभारंभ

1. वाटिका आवासीय योजना, सांगानेर, जयपुर

2. महला आवासीय योजना, अजमेर रोड़, जयपुर

3. महात्मा ज्योतिराव फु ले आवासीय योजना, नसीराबाद (अजमेर)

4. निवाई आवासीय योजना, निवाई (टोंक)

5. मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, प्रताप नगर, जयपुर

6. वीकएण्ड होम पंजीकरण योजना-2020, नायला, जयपुर

7. पटेल नगर विस्तार-भाग-2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा

8. शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा

9. शास्त्री नगर आवासीय योजना, भीलवाड़ा

10. अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर

11. द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय एवं दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर

12. महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर

13. मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही

14. खोड़ा गणेश फेज चतुथज़् आवासीय योजना किशनगढ (अजमेर)

मुख्यमंत्री जन आवास योजनाएं

1. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-3, प्रताप नगर, जयपुर

2. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28, प्रताप नगर, जयपुर

3. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.3), जयपुर

4. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.4), जयपुर

इन 7 योजनाओं का शिलान्यास

1. कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर

2. सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर

3. महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर

4. जोधपुर चौपाटी, जोधपुर

5. कोटा चौपाटी, कोटा

6. सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-3 प्रताप नगर, जयपुर

7. सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-26 प्रताप नगर, जयपुर

Related posts

यूडीएच मंत्री (UDH Minister) धारीवाल बोले फार्मुलों (formula)से नहीं चलती सरकार

admin

बॉर्डर टूरिज्म से लोंगेवाला सीमा चौकी का लुत्फ उठाएंगे पर्यटक

admin

राजस्थान में दिसंबर माह में प्राथमिक वस्तुओं में कम रही महंगाई दर

admin